scriptभावांतर भुगतान का रास्ता साफ | Permission from Finance Department | Patrika News

भावांतर भुगतान का रास्ता साफ

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 15, 2019 01:45:17 am

Submitted by:

prabha shankar

राहत: वित्त विभाग से भी मिली अनुमति

bhawantar

bhawantar

छिंदवाड़ा. वित्त विभाग की अनुमति के बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को भावांतर भुगतान की बकाया राशि किसानों के खाते में जमा करने की अनुमति दे दी। जिले के 62000 किसानों को 224 करोड़ रुपए दिए जाने हैं। पहली किस्त में 65 करोड़ 65 लाख रुपए किसानों के खाते में जमा हो चुके हैं। दूसरी किस्त 65 करोड़ की जिले के लिए जारी की है। कृषि विभाग के उप संचालक जीआर हेडाऊ ने बताया कि भोपाल से निर्देश पत्र हमें प्राप्त हो गया है और सोमवार से यह राशि किसानों के खाते में जमा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने वित्त विभाग के पास यह मामला भेजा था। आचार संहिता लगने के पहले 65 करोड़ का भुगतान किसानों के खाते में हो चुका था। भावांतर भुगतान का यह निर्णय पिछली सरकार ने लिया था और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले ही इसकी पहली किस्त किसानों के खाते में डाली जा चुकी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो