पाई समर कैम्प का आगाज शीघ्र, जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
बेस्ट ट्रेनर विभिन्न विधाओं का देंगे प्रशिक्षण

छिंदवाड़ा . न उम्र का बंधन होगा और न ही विधाओं की कमी। यहां खुलेगा नॉलेज का पिटारा और विद्यार्थी होंगे हर उम्र के लोग। यह नजारा होगा पत्रिका द्वारा आयोजित पाई समर कैम्प का। १८ मई को शहर के भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल, पीजी कॉलेज रोड स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल, एक्टिव स्किल एवं जीवीआई कम्प्यूटर में पाई समर कैम्प का आगाज होगा। पाई समर कैम्प में प्रतिभागियों को अलग-अलग समय में सेल्फ डिफेंस, बास्केटबॉल, स्केटिंग, एरोबिक, वेस्टर्न डांस, रस्सी कूद, वॉलीबॉल, फोटोग्राफी, सांस्कृतिक डांस, स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, गायन, सिंथेसाइजर, थियेटर, एमएस ऑफिस, वेब डिजाइनिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, डाटा एन्ट्री, अबेकस, तबला, एंकरिंग सिखाई जाएगी। एक प्रतिभागी कई गतिविधियों में हिस्सा ले सकता है। प्रतिभागियों को १४ दिनों तक शहर के बेस्ट शिक्षक विभिन्न विधाओं के गुर सिखाकर पारंगत करेंगे।
सीखने की ललक है तो बनें हिस्सा
१८ मई से ४ जून तक लगने वाले पाई समर कैम्प में हर एक विधा वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। अगर आप में भी सीखने की ललक है तो पाई समर कैम्प का हिस्सा बनें। कैम्प के समापन पर हर एक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा चार जून को ग्रैंड फिनाले भी होगा। इसमें प्रतिभागी सीखी गई विधाओं की प्रस्तुति देंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर -८ ३ ५ ८ ८ ६ ६ २ ८ ५, ९८२७७९३९३३, ७९७४६९०१९६ पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन
पाई समर कैम्प में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पत्रिका ऑफिस-तीसरी मंजिल पंकज प्लाजा ईएलसी चौक, एसएनआर डिजिटल-पाटनकर विला चंदनगांव, स्टेटस फर्नीचर-एलआईसी ऑफिस के सामने, ड्रीम इंडिया स्कूल-पीजी कॉलेज रोड, एडीशन डांस एकेडमी-जागीरदार कॉम्प्लैक्स वीआईपी रोड, लक्ष्मी साइकल स्टोर-मेन रोड छोटी बाजार, गडक़री म्यूजिकल हाउस चारफाटक पर उपलब्ध है। यदि आपमें भी सीखने की ललक है तो पाई समर कैम्प का हिस्सा बनें। जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज