छिंदवाड़ा

पीपलपानी के ग्रामीणों ने रोकी पानी की सप्लाई

प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद माने ग्रामीण

छिंदवाड़ाMay 26, 2019 / 04:55 pm

sunil lakhera

पीपलपानी के ग्रामीणों ने रोकी पानी की सप्लाई

पांढुर्ना. मई माह के शुरुआत से ही पीपलपानी जलाशय से पानी ले रही नगर पालिका का शनिवार को ग्रामीणों ने पानी बंद कर दिया। पानी बंद होते ही नगर पालिका में खलबली मच गयी। जिसके बाद एसडीएम दीपक कुमार वैद्य, एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव, नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, सीएमओ नवनीत पांडे , सीईओ विजयलक्ष्मी मरावी दल- बल सहित पिपलपानी पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने जलाशय से पानी ले रहे नपा कर्मचारियों को पानी लेने से रोक दिया था। इसके अलावा जिन मोटरों से पानी लिया जा रहा था उसका कनेक्शन भी काट दिया गया था। पिपलपानी के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में जलाशय के पास खड़े रहकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से ग्रामीण इस मामले में छुटपुट विरोध दर्ज कर रहे थे। शनिवार को गांव वालों ने एक जुट होकर नपा के खिलाफ ही मोर्चा खोल ही दिया।
अधिकारी और ग्रामीणों के बीच पंचायत भवन में सुलह- नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों से पंचायत भवन में बैठकर बातचीत की। ग्रामीणों का कहना था कि नगर पालिका ने उनसे दस दिन का कहकर पूरे माह पानी ले लिया है। इससे उनकी पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मोटरें लगाकर जिस तरह नगर पालिका पानी ले जा रही है, उससे पंचायत के कुएं का पानी कम होता जा रहा है। इस पर नपाध्यक्ष और सीएमओ ने पंचायत की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर देने के लिए एक बोर करके देने का आश्वासन दिया जिससे पानी की कमी न हो। इसके बाद ग्रामीण आठ दिनों तक पानी देने पर राजी हो गए। इसके बाद अधिकारियों और प्रशासन ने राहत भरी सांस ली है।
प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी प्रशासन की- एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने ग्रामीणों से कहा कि जलाशय से पानी लेने की व्यवस्था प्रशासनिक है। सिंचाई के बाद बचे हुए जल का उपयोग पीने के लिए किया जा सकता है। यदि गांव वालों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसके लिए भी प्रशासन व्यवस्था करेगा। उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद करने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने अपना विरोध वापस ले लिया। इससे अभी हाल ही के कुछ दिनों के लिए जलसंकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.