scriptपीपलपानी के ग्रामीणों ने रोकी पानी की सप्लाई | Pipalpani villagers supply water supply | Patrika News

पीपलपानी के ग्रामीणों ने रोकी पानी की सप्लाई

locationछिंदवाड़ाPublished: May 26, 2019 05:18:14 pm

Submitted by:

arun garhewal

पानी बंद होते ही नगर पालिका में खलबली मच गयी।

Pipalpani villagers supply water supply

पीपलपानी के ग्रामीणों ने रोकी पानी की सप्लाई

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. मई माह के शुरुआत से ही पीपलपानी जलाशय से पानी ले रही नगर पालिका का शनिवार को ग्रामीणों ने पानी बंद कर दिया। पानी बंद होते ही नगर पालिका में खलबली मच गयी। जिसके बाद एसडीएम दीपक कुमार वैद्य, एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव, नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, सीएमओ नवनीत पांडे , सीईओ विजयलक्ष्मी मरावी दल- बल सहित पिपलपानी पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने जलाशय से पानी ले रहे नपा कर्मचारियों को पानी लेने से रोक दिया था। इसके अलावा जिन मोटरों से पानी लिया जा रहा था उसका कनेक्शन भी काट दिया गया था। पिपलपानी के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में जलाशय के पास खड़े रहकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से ग्रामीण इस मामले में छुटपुट विरोध दर्ज कर रहे थे। शनिवार को गांव वालों ने एक जुट होकर नपा के खिलाफ ही मोर्चा खोल ही दिया।
नपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, एसडीएम दीपक कुमार वैद्य ने ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों से पंचायत भवन में बैठकर बातचीत की। ग्रामीणों का कहना था कि नगर पालिका ने उनसे दस दिन का कहकर पूरे माह पानी ले लिया है। इससे उनकी पेयजल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मोटरें लगाकर जिस तरह नगर पालिका पानी ले जा रही है, उससे पंचायत के कुएं का पानी कम होता जा रहा है। इस पर नपाध्यक्ष और सीएमओ ने पंचायत की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर देने के लिए एक बोर करके देने का आश्वासन दिया जिससे पानी की कमी न हो। इसके बाद ग्रामीण आठ दिनों तक पानी देने पर राजी हो गए। इसके बाद अधिकारियों और प्रशासन ने राहत भरी सांस ली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो