संरक्षण की लेनी होगी जिम्मेदारी
जिले में लोगों में पौधे रोपने तक की जागरुकता दिखती है। इसके बाद पौधों के संरक्षण को लेकर सक्रियता नहीं दिखती। हर वर्ष की तरह कही इस बार भी ऐसा न हो इसके लिए जरूरी है कि हम जहां भी पौधे रोपे उसका संरक्षण जरूर करें। पत्रिका सभी से यह अपील करती है कि पौधे रोपने की संख्या पर अधिक ध्यान न दें बल्कि उन्हें बचाने पर ध्यान दें। तभी हमारी धरा हरी भरी होगी।
जिले में लोगों में पौधे रोपने तक की जागरुकता दिखती है। इसके बाद पौधों के संरक्षण को लेकर सक्रियता नहीं दिखती। हर वर्ष की तरह कही इस बार भी ऐसा न हो इसके लिए जरूरी है कि हम जहां भी पौधे रोपे उसका संरक्षण जरूर करें। पत्रिका सभी से यह अपील करती है कि पौधे रोपने की संख्या पर अधिक ध्यान न दें बल्कि उन्हें बचाने पर ध्यान दें। तभी हमारी धरा हरी भरी होगी।