scriptब्लैक और रेड बेल्ट के खिताब जीते खिलाडिय़ों ने | Players of the Black and Red Belt titles won | Patrika News

ब्लैक और रेड बेल्ट के खिताब जीते खिलाडिय़ों ने

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 14, 2019 05:45:40 pm

Submitted by:

sunil lakhera

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं दिखा रहीं दम

Players of the Black and Red Belt titles won

ब्लैक और रेड बेल्ट के खिताब जीते खिलाडिय़ों ने

पांढुर्ना . नगर की प्रतिभाएं खेल क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। 13 जनवरी को कराते खिलाडिय़ों को टीएस. शोतोकान कराते-डु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा कराते बेल्ट प्रदान किए गए। इस परीक्षा का आयोजन प्रशिक्षक सुनील चौरे ने किया।
एसोसिएशन के मध्यप्रदेश के जनरल सेके्रटरी संजय भुजाड़े ब्लैक-बेल्ट 4 जी डॉन एवं महिला प्रशिक्षक डिम्पल गावंडे एवं श्रुति ठाकरे की उपस्थिति में परीक्षा हुई। परीक्षा मे ब्लू बेल्ट आयषराज वर्मा, वेदांत पराडकर, नैतिक ठाकरे, सलोनी धुर्वे, सार्थक दाडे, हर्ष घोड़े, तरुण यदुवंशी, भावेश तायवाडे, वेदिका राजपुरोहित, मोंटू तहकीत, गीतांजलि पराडकर, एजल राउत, दिव्यानी चौरे, दिव्यांश चौरे, धीरज लोखंडे एवं रेड बेल्ट सक्षम कुमार वेदांत पालीवाल, रूद्र भाकर, शिवम डाले, कस्तुब किनकर, अश्लेषा खडार, गौरी लेण्डे, अंशिका गजभिये को प्राचार्य सिस्टर कैथरीन ने बेल्ट वितरित किए।
पूनम पराते का सम्मान- महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूनम पराते का मिजोरम राज्य महिला रणजी टीम में चयन होने पर उनका सम्मान किया गया।
एमपीएल ग्राउंड पर आदित्य कप के शुरुआत में आयोजन समिति की ओर से पूनम पराते को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पूनम कटक(उड़ीसा) में मिजोरम की ओर सें एक दिवसीय मैचों की शृंखला में शामिल होकर लौटी हैं। इस मौके पर एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव, उज्जवलसिंह चौहान, डॉ. साहेबराव टोम्पे, विश्वास काम्बे, सुनील बुधराजा, प्रवीण चौहान, गोविंदराव खुरसंगे, प्रमोद भांगे, राजू कोल्हे, ओम पटेल, मनोहरसिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।
अजमेर में फहराया परचम- वहीं बोरगांव के खिलाडिय़ों ने अजमेर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में शिवाजी अकादमी के खिलाडिय़ों ने 9 पदक जीते इनमें 7 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य विजेता रहे।
शिवाजी अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के कोच रत्नदीप कडबे और मैनेजर शिवा सोनी ने बताया कि बच्चों ने खेल में मेहनत से कामयाबी हासिल की है। इस दौरान छिंदवाड़ा जिले से सचिन डेहरिया ने दो स्वर्ण, यश विश्वकर्मा दो स्वर्ण, प्रिया गावंडे एक स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल किए। इसके अलावा भोपाल जिले से हबीब आलम एक स्वर्ण और एक कास्य पदक के अलावा अक्षत सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले के साथ साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो