scriptराष्ट्रीय खेल महोत्सव के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी | Players sweating for the National Sports Festival | Patrika News

राष्ट्रीय खेल महोत्सव के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 05, 2023 10:10:29 pm

Submitted by:

Rahul sharma

भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले जनजातीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के लिए प्रदेश टीम के चयनित 12 छात्र व 12 छात्राएं जुन्नारदेव के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । कैम्प में बालाघाट मंडला डिंडोरी शहडोल सिंगरौली अनूपपुर खंडवा खरगोन जबलपुर एवं छिंदवाड़ा जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं।

sport.jpg

Players sweating for the National Sports Festival

छिंदवाड़ा/ जुन्नारदेव. अनुसूचित जनजाति वालीबॉल टीम के खिलाडिय़ों से मिलने रविवार को पूर्व विधायक और अनुसूचित जनजाति संवर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष नथन शाह कवरेती शिविर स्थल पर पहुंचे । उनके साथ पार्षद संजय जैन, हरिशंकर चौहान , राजेश श्रीवास्तव, भरत जोशी भी थे। सभी ने खिलाडिय़ों को हौसला बढ़ाया। 9 से 12 जून तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले जनजातीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के लिए प्रदेश टीम के चयनित 12 छात्र व 12 छात्राएं जुन्नारदेव के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । कैम्प में बालाघाट मंडला डिंडोरी शहडोल सिंगरौली अनूपपुर खंडवा खरगोन जबलपुर एवं छिंदवाड़ा जिलों के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं नगर के पं रविशंकर स्कूल खेल मैदान में एक मई से जारी ग्रीष्मकालीन फु टबॉल शिविर का रविवार को विधिवत समापन किया गया। मुख्य अतिथि कन्हान क्षेत्र जीएम शैलेश नड्डा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे थे। समारोह में शांत कुमार नागलिंगम, शरद कुरुलिया, पार्षद अमित यादव, वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक रहमतुल्ला बैगए खेल प्रशिक्षक रवि पौराणिक, खेल प्रशिक्षक नितिन नागले, विजय मालवीय उपस्थित रहे। अतिथियों ने एक माह तक जारी रहे ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर की सराहना की ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो