scriptनहीं मिल रही पीएम आवास किस्त | PM housing installment | Patrika News
छिंदवाड़ा

नहीं मिल रही पीएम आवास किस्त

हितग्राहियों के खातों में दो किस्त की राशि जमा की गई लेकिन अंतिम किस्त की राशि जमा नहीं की जा रही है।

छिंदवाड़ाFeb 12, 2019 / 05:31 pm

Sanjay Kumar Dandale

banswara

प्रधानमंत्री आवास योजना

अमरवाड़ा. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत हितग्राही को आवास योजना की राशि नहीं मिलने मकानों का कार्य अधूरा पड़ा है। अमरवाड़ा नगरी निकाय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न वार्डों में सैंकड़ों पात्र हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत होने पर नपा के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में दो किस्त की राशि जमा की गई लेकिन अंतिम किस्त की राशि जमा नहीं की जा रही है। जबकि शासन द्वारा नगरपालिका के खाते में पूरी राशि जमा कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका कर्मचारी पात्र हितग्राहियों को 5 या 10 दिन बाद राशि जमा करने की बात कहते हुए लौटा देते हैं। 2 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद ऐसे अधिकांश हितग्राहियों के खाते में राशि जमा नहीं होने से मकानों का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है और लोग किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहे या वहीं कुछ गरीब परिवार भरी ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
लगभग 500 हितग्राही की नई सूची नगरपालिका में अधर में लटकी है अप्रूवल हो जाने के बाद भी अभी तक राशि खाते में नहीं आई है। अभी कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता भी लग जाएगी जिसके कारण राशि डालने में और विलंब से होगा। नगर वासियों ने पात्र हितग्राहियों ने नगरपालिका से जल्द ही आवास योजना की राशि डालने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो