सारसवाड़ा में बन रहा है सब स्टेशन
बिजली कम्पनी सोनाखार फीडर से सोनपुर मल्टी को कनेक्शन देने के लिए तैयार नहीं थी। अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण फीडर की बिजली देने में दो तरह की समस्याएं आती हैं। पहले तो पम्प कनेक्शन उन्हीं लाइनों से होते हैं, जिन्हे अलग-अलग समय पर बंद करना पड़ता है तो दूसरा ग्रामीण क्षेत्र की लाइन में फाल्ट होने पर कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं हुआ तो फाल्ट खोजने में लम्बा समय उसे सुधारने में लग जाता है। इसके लिए सारसवाड़ा में स्थान का चुनाव करके सब स्टेशन बनाया जा रहा है, लेकिन काम की गति इतनी धीमी है कि निर्माण कब पूरा होगी कुछ कहा नहीं जा सकता।
सोनपुर फीडर के लिए लगाए जा चुके हैं पोल
सोनुपर रोड फीडर से कनेक्शन के लिए निगम द्वारा वर्ष 2019 में रेलवे ब्रिज के नीचे से लाइन डालने का ठेका किया गया था, लेकिन भोपाल के ठेकेदार ने छह महीने तक काम शुरू भी नहीं किया। कोरोना संक्रमण का दौर आ गया। इसके बाद देरी पर देरी होती गई। दूसरे ठेकेदार को ठेका मिला। फिलहाल रेलवे ब्रिज से नीचे लाइन डालने का काम किया जा चुका है, सोनपुर तक पोल भी गाड़े जा चुके हैं लेकिन कनेक्शन अब तक लम्बित है।
कल बिजली बंद कर होगा शेष कार्य
सोनपुर फीडर रोड वाला काम निगम की ओर से पूरा हो चुका है। बचा हुआ काम बिजली कम्पनी का है जिसे वह 27 अपै्रल को बिजली बंद करने की परमिट लेकर करने वाले हैं।
विवेक चौहान, सहायक यंत्री निगम
सारसवाड़ा सब स्टेशन में अभी सिविल वर्क का काम अधूरा है, वह जब पूरा होगा तो इलेक्ट्रिकल वर्क का काम होगा।
भरत हिंगवे,एइ, आरइ एसव सब डिविजन