scriptहोली पर यहां होगा अनूठा कवि सम्मेलन | poet conference will be held on Holi | Patrika News

होली पर यहां होगा अनूठा कवि सम्मेलन

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 25, 2020 12:31:22 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

आठ मार्च को हरामखाऊ सम्मेलन के आयोजन की तैयारी

Holi Festival 2020 : ये हैं होली पर्व के साथ मनाएं जाने वाले 3 बड़े त्यौहार

Holi Festival 2020 : ये हैं होली पर्व के साथ मनाएं जाने वाले 3 बड़े त्यौहार

छिंदवाड़ा/ रंगों के त्योहार पर छिंदवाड़ा में अनूठा कवि सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आठ मार्च को होली हंगामा हरामखाऊ सम्मेलन का आयोजन होगा। स्थानीय दशहरा मैदान पर होने वाले हास्य सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार प्रस्तुति देंगे। 32वें हरामखाऊ सम्मेलन की शुरुआत शाम सात बजे से आर्केस्ट्रा और पेरोडियों के साथ होगी।
सम्मेलन के संयोजक हेमंत जैन, प्रकाशक सौरभ ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष प्रसिद्ध हास्य कवि सांड नरसिंहपुरी, राष्ट्रीय कवि अब्दुल गफ्फार और कमल मनोहर जयपुर राजस्थान अपनी हास्य प्रस्तुतियां देंगे। सम्मेलन को लेकर समिति की बैठक गत दिवस आयोजित की गई। 32वें हरामखाऊ सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना रहेंगे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह करेंगे। समिति के अध्यक्ष प्रणय नामदेव और मुख्य संपादक संतोष जैन सरल ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन में कई रोचक प्रस्तुतियां देखने सुनने को मिलेंगी। महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है। बैठक में योगेश बेले, सुनील जैन, विजय गुप्ता सहित समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो