scriptPoets: पाठक मंच की गोष्ठी में कवियों ने कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर | Poets: The poets said this in the seminar | Patrika News

Poets: पाठक मंच की गोष्ठी में कवियों ने कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 23, 2021 12:37:59 pm

Submitted by:

ashish mishra

स्वामी विवेकानंद ग्रंथालय में किया गया।

Poets: पाठक मंच की गोष्ठी में कवियों ने कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर

Poets: पाठक मंच की गोष्ठी में कवियों ने कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर


छिंदवाड़ा. साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद की जिला इकाई पाठक मंच द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कौशल किशोर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुस्तक परिचर्चा व काव्य गोष्ठि का आयोजन चारफाटक स्थित स्वामी विवेकानंद ग्रंथालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवेकानंद स्मारक समिति के युवा समाज सेवी अधिवक्ता अंशुल शुक्ला तथा विशेष अतिथि हास्य व्यंग के कवि रत्नाकर रतन थे। शुभारंभ अनुराधा तिवारी द्वारा मां सरस्वती की वन्दना से किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्रसिद्ध कवि भवानी प्रसाद मिश्र की कृति ‘कुछ नीति कुछ राजनीति’ व लेखिका डॉ. रंजना आरगुडे की मां नर्मदा परिक्रमा पर केंद्रित कृति ‘तत्वमसि’पर परिचर्चा कराई गई। इसका संचालन विशाल शुक्ल ने किया तथा उक्त कृतियों की पृष्ठभूमि पर कवि हरिओम माहोरे और कवि शशांक दुबे ने प्रकाश डाला। परिचर्चा के दौरान उपस्थित पाठको ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दूसरे दौर में कवि नेमीचंद व्योम के संचालन में आयोजित काव्य गोष्ठी में कवियों ने एक से बढकऱ एक अपनी मनमोहक कविताओं से समां बांधा। कवियत्री अनुराधा तिवारी ने देश भक्ति से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत की। इसके अलावा कवि सतीश आनंद, चांद से श्रीकांत सराठे, राजेंद्र यादव, शशांक पारसे, शशांक दुबे, अनिल ताम्रकार, संगीता श्रीवास्तव सहित अन्य कतिवयों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद के संस्मरण और रामचरित मानस के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी के लक्ष्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो