scriptशराब के अड्डों पर पुलिस ने बोला धावा | Police action at the points of liquor | Patrika News

शराब के अड्डों पर पुलिस ने बोला धावा

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 06, 2018 11:37:51 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

चुनाव के मद्देनजर हो रही कार्रवाई

Disclosure of illegal  liquor factory

अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

छिंदवाड़ा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सौंसर पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से पुलिस अवैध तरीके से शराब का निर्माण और विक्रय करने वालों को दबोच रही। जंगल में नदियों के किनारे शराब के अड्डे तलाशे जा रहे हैं।
सोमवार को पुलिस ने शराब के अड्डों पर धावा बोला। टीम को देख कुछ लोग देश शराब की जलती भट्टी छोडक़र भाग गए तो टीम ने महुआ लाहन नष्ट किया। सौंसर टीआइ अर्चना जाट ने बताया कि बडगाबोडी में नदी किनारे कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर सोमवार दोपहर टीम लेकर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी तो कुछ लोग मौके से फरार हो गए। महुआ लाहन नष्ट कर शराब बनाने वाली सामग्री भी जब्त की गई है।
सीमा पर विशेष नजर

बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते जिले से सटी पडा़ेसी राज्य महाराष्ट्र की सीमा पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पड़ोसी जिले सिवनी, नरसिंहपुर, बैतूल को जोडऩे वाले मार्गों पर भी विशेष चैक पोस्ट बनाकर जांच की जा रही है। नकदी, हथियार और शराब आदि की धरपकड़ की जा रही है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो