scriptवरमाला डालते ही पहुंची पुलिस | Police arrived | Patrika News
छिंदवाड़ा

वरमाला डालते ही पहुंची पुलिस

पुलिस ने नाबालिग को बिदा न करने के लिए मना कर बाल विवाह रुकवाया।

छिंदवाड़ाMar 14, 2018 / 12:27 am

mantosh singh

Police arrived

बाल विवाह रुकवाया।

अमरवाड़ा. ग्राम लखनवाड़ा में राजू कहार के यहां कम उम्र में शादी होने की सूचना प्राप्त होने पर आरक्षी केंद्र अमरवाड़ा नगर निरीक्षक अनिल सिंघई ने सहायक उपनिरीक्षक केके बघेल को लखनवाड़ा भेजकर जांच कराई।
जांच में पता चला कि आकाश पिता शीतल कहार उम्र 22 वर्ष निवासी हर्रई का विवाह नाबालिग के साथ की लगन 28 फरवरी को पंडित राधेश्याम दुबे ने लिखी थी। जिसमें 12 मार्च को शादी भावर की तिथि निकालकर तय की गई थी। आकाश के माता-पिता बचपन में ही निधन हो चुका है। उसका विवाह मामा और चाचा ने लखनवाडा में तय कर दिया। सोमवार को रात्रि 1 बजे आकाश की बारात लखनवाड़ा आई।
पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बारात झेलना का कार्यक्रम किया जयमाला होने वाली थी कि पुलिस पहुंच गई। वर एवं वधु को तैयार कर हल्दी मेहंदी लग पाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने नाबालिग वधू का जन्म प्रमाण-पत्र रजिस्टर देखने के बाद 28 जुलाई 2002 जन्म तिथि पाई। इस हिसाब से वधू 16 वर्ष की ही हुई हैं। पुलिस ने नाबालिग को बिदा न करने के लिए मना कर बाल विवाह रुकवाया। इसके अलावा डेकोरेशन, पंडाल, जनरेटर, बर्तन कुर्सी जब्त कर ली गई। नाबालिग के पिता राजू कहार लखनवाड़ा, मामा राधे कहार धनोरा, चाचा प्रकाश कहार हर्रई, दूल्हा आकाश पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 9,10,11 अपराध पंजीबद्ध कर चारों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया आगे विवेचना जारी है।
योजना का लाभ दिलाने की गई चर्चा
परासिया . पश्चिमी न्यूटन चिखली मे मंगलवार दोपहर 1 बजे भाजपा की कामकाजी बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा द्वारा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा इन योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में पूर्ण कालिक विस्तारक सजल तिवारी, शहरी मण्डल अध्यक्ष श्रीचंद यदुवंशी, रवि सोनवंशी, मंडल उपाध्यक्ष हरि आठनकर, नगर अध्यक्ष सतीश रडवे, पार्षद रमेश साहू, सीता पाल, रायवती सराठी, सावित्री रडवे आरती बाथरी अरुण जायसवाल, एम एल सुमन, मनोज सोनी, दौलत विश्वकर्मा शिवनाथ कनोजिया, सेवक वर्मन, मोहन बेलवंशी, राहुल सराठी, द्वारका सनोड़ीया, शिवकुमार बाथरी, रामनाथ सोनी, रामस्वरूप यादव, कैलाश यदुवंशी, नारायण प्रसाद राय, सवारीलाल यदुवंशी, कोमल यदुवंशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / वरमाला डालते ही पहुंची पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो