चौरई थाना पुलिस ने शनिवार रात को चौरई नगर के वार्ड क्रमांक 9 निवासी पवन साहू (42) को सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया है। पवन साहू के कब्जे से नकदी 50 हजार रुपए, सट्टा पट्टी लिखने की सामग्री जब्त की है। कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा तालाब गेट के पास पान की गुमठी से आकाश उर्फ अमन पटेल (30) निवासी पुराना बैल बाजार सरकारी आवास के कब्जे से एक कागज का टुकड़ा जिसमे सट्टा के अंक लिखे हैं तथा लगवाड़ी के सट्टे के रुपए 3 हजार 8 सौ रुपए, एक कार्बन का टुकड़ा, एक पेन, एक ग्रे रंग का स्मार्ट फोन ऑनलाइन पेमेंट एप का बार कोड स्केनर सहित जब्त किया है। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने पुराना बैल बाजार से विनित उर्फ सोनू चौरसिया (43) निवासी चौकसे कॉलोनी के कब्जे से एक कागज का टुकड़ा जिसमे सट्टा के अंक लिखे हुए थे तथा लगवाड़ी के सट्टे के रुपए 2 हजार 770 रुपए एवं एक स्मार्ट फोन जब्त किया है।
दमुआ थाना पुलिस ने कन्हान वैली स्कूल के पास पुराना दमुआ जीशान खान निवासी रामनगर, सोहेल अंसारी, सतीश जावरे सभी निवासी पुराना दमुआ एवं संतोष नागले निवासी कालीछापर नदंन थाना दमुआ को शनिवार जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने तास के पत्ते और नकदी 1 हजार 450 रुपए जब्त किए हैं।
उमरेठ थाना पुलिस ने ग्राम मुजावरमाल से कमल सिंगारे, संतोष चन्देल, गजानन्द डेहरिया एवं दीपक सिंगारे सभी निवासी मुजावरमाल को शनिवार जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तास के पत्ते और नकदी 6 हजार 60 रुपए जब्त किए हैं।
कुण्डीपुरा थाना पुलिस ने कमलेश धुर्वे के घर के पीछे निर्माणाधीन मकान के पास ग्राम खैरी भोपाल से 6 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र उर्फ भूरा युवनाती निवासी मोहरली रोड खापाभाट, कमलेश धुर्वे निवासी खैरीभोपाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने देशी शराब अवैध तरीके से बेचने के लिए रखी थी। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।