scriptयातायात सुधारने पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई | Police took this big action to improve traffic | Patrika News

यातायात सुधारने पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 24, 2020 05:35:04 pm

पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बेतरतीब खड़े वाहनों की हवा छोड़ अभियान छेड़ दिया है।

 improve traffic

improve traffic

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बेतरतीब खड़े वाहनों की हवा छोड़ अभियान छेड़ दिया है। शहर की मुख्य सडक़ों पर वाहन खड़ा करने को लेकर पुलिस पिछले चार दिनों से घूम घूमकर राहगीरों को समझाइश दे रही है। इसके बावजूद भी कई लोग जल्दबाजी का बहाना बनाकर दुकानों के सामने सडक़ों पर वाहनों को इस कदर खड़ा करते है जिससे यातायात में तो अवरुद्ध होता ही है नियम से खड़े वाहनों को निकलने में परेशानी होती है।
इस प्रकार के वाहनों की हवा छोडक़र पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करना शुरू कर दी है। इससे बिगड़ैल वाहन चालकों में सुधार की उम्मीद की जा रही है। शाम को पुलिस महकमा यातायातकर्मियों के साथ बस स्टैंड, तार बाजार, तीन शेर चौक, जय स्तंभ चौक पर घूमकर यातायात बिगाडऩे वाले वाहनों की धरपकड़ कर चालानी कार्रवाई कर रहे है। टी आई भूपेन्द्र सिंह गुलबांके ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दुपहिया चौपहिया वाहनों को सडक़ के किनारे व्यवस्थित खड़ा कर के पुलिस को सहयोग करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो