हक की जमीन पर बनाया मकान -रंजना
पार्षद रंजना बालपांडे ने बताया कि उन्होंने खसरा नं 295/ 3 में मंगेश बालपांडे और कविता पीसे को आवास योजना का लाभ दिलाया। इस प्लॉट का बराबर बंटवारा और नामांतरण हुआ है जिसका बटांकन भी हुआ है। जब से लेंढे ने प्लॉट खरीदा है उसे प्लॉट कहां है यह पता ही नही है। जिससे प्लॉट खरीदा है उससे सीमांकन करके मांगने की बजाय मुझ पर ही आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पर महिला के साथ दुव्र्यवहार का भी आरोप लगाया।