संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो धरने पर बैठे
ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पहले शांतिपूर्ण तरीके से विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री के समक्ष अघोषित बिजली कटौती से होने वाली समस्या से अवगत कराया। बिजली कटौती बंद किए जाने को लेकर उन्होंने जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो कांग्रेस के पदाधिकारी कम्पनी कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमीन पर बैठे।
अधीक्षण यंत्री ने कराई विधायक से बात
अधीक्षण यंत्री बिसेन ने विद्युत वितरण कम्पनी के उच्च अधिकारी की परासिया विधायक सोहन बाल्मिक से फोन पर बात कराई जिसके बाद विधायक ने बिजली कटौती से उत्पन्न समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारी से मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर अपनी मांगों का ज्ञापन अधीक्षण यंत्रीको सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान ये रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहन बाल्मिक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, संयोजक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा ग्रामीण अमित सक्सेना उपस्थित रहे।