रात की कटौती ने बढ़ाई परेशानी
पांढुर्ना. बीते दो दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती ने परेशानी खड़ी कर दी है। बीती रात को तिगांव सहित आस पास के गांवों में सिर्फ पांच घंटे बिजली दी गई। रात भर ग्रामीणों को गर्मी में परेशान होना पड़ा।
बताया जा रहा है कि विद्युत वितरण कंपनी ने अचानक बढ़ते लोड़ को कम करने के लिए बिजली कटौती शुरू कर दी। बिजली कटौती ग्रामीण भागों में की जा रही है। रात को 12 घंटे में से सिर्फ पांच घंटे बिजली मिलने की बात ग्रामीणों कही है। अब तक बिजली कंपनी ने कटौती का शेड्यूल जारी नहीं किया है। जिससे ग्रामीण भागों में हालत बदलते जा रहे है। तिगांव के जानराव बरडे ने बताया कि रात भर बिजली आती जाती रही। गर्मी में बच्चे सहित अन्य लोग परेशान
होते रहे। बिजली अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इधर सिराठा, टेमनीकला और कई गांवों में यहीं हालात रहे। टेमनीकलां में रहने वाले अतुल लोनकर ने बताया कि बिजली अचानक गुल की जा रही है। मप्र पूक्षेविवि कम्पनी लिमिटेड के सहायक यंत्री संजय वर्मा का कहना है कि ट्रांसमिशन विभाग की ओर से कटौती की जा रही है। हमारा विभाग डिस्ट्रिब्यूशन का है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पांढुर्ना. बीते दो दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती ने परेशानी खड़ी कर दी है। बीती रात को तिगांव सहित आस पास के गांवों में सिर्फ पांच घंटे बिजली दी गई। रात भर ग्रामीणों को गर्मी में परेशान होना पड़ा।
बताया जा रहा है कि विद्युत वितरण कंपनी ने अचानक बढ़ते लोड़ को कम करने के लिए बिजली कटौती शुरू कर दी। बिजली कटौती ग्रामीण भागों में की जा रही है। रात को 12 घंटे में से सिर्फ पांच घंटे बिजली मिलने की बात ग्रामीणों कही है। अब तक बिजली कंपनी ने कटौती का शेड्यूल जारी नहीं किया है। जिससे ग्रामीण भागों में हालत बदलते जा रहे है। तिगांव के जानराव बरडे ने बताया कि रात भर बिजली आती जाती रही। गर्मी में बच्चे सहित अन्य लोग परेशान
होते रहे। बिजली अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इधर सिराठा, टेमनीकला और कई गांवों में यहीं हालात रहे। टेमनीकलां में रहने वाले अतुल लोनकर ने बताया कि बिजली अचानक गुल की जा रही है। मप्र पूक्षेविवि कम्पनी लिमिटेड के सहायक यंत्री संजय वर्मा का कहना है कि ट्रांसमिशन विभाग की ओर से कटौती की जा रही है। हमारा विभाग डिस्ट्रिब्यूशन का है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।