कटौती बंद नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
सौंसर . ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले चार दिनों से रात भर बिजली कटौती और भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। विधायक विजय चौरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कटौती बंद कराए जाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। फ सलें बर्बाद हो गई है।
बिजली कटौती को लेकर 4 दिन पहले भी सौंसर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया था। क्षेत्र की जनता में कटौती को लेकर रोष पनप रहा है। यहां तक कि आम जनता जाम और उग्र आंदोलन पर उतारू है। कोई अप्रिय घटना नहीं हो । इसलिए जल्द से जल्द बिजली कटौती तत्काल बंद की जाए।
विधायक चौरे ने कहा कि कटौती तत्काल बंद नहीं कराई जाती तो वे जनता और किसानों के साथ विद्युत मंडल कार्यालयों का घेराव करेंगे।
IMAGE CREDIT: patrika वेकोलि की कॉलोनी में कटौती, कांग्रेस अध्यक्ष बैठे धरने पर गुढ़ी अम्बाड़ा . भीषण गर्मी के बीच वेकोलि प्रबंधन द्वारा कर्मवीर कालोनी में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से नाराज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी ,नगर अध्यक्ष हेमराज पवार व कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। शनिवार रात्रि 8 बजे उपक्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा के बंगले के सामने धरने की खबर मिलने पर विधायक सुनील उईके पहुंचे । उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक कन्हान एरिया वी रामाराव से फ ोन पर चर्चा की व स्थिति से अवगत कराया । मुख्य महाप्रबंधक ने एक माह तक दिन में कटौती नहीं किए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त किया गया। इस बीच वहां पहुंचे अंबाडा कॉलरी प्रबंधक वाय के सिंह एवं ग्रामीणों में विवाद हो गया। मारपीट के हालत नजर आने पर वेकोलि के अधिकारी व पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस दौरान अंबाड़ा चौकी प्रभारी शरद मालवी सहित पुलिस अमला भी मौजूद रहा।आरोप है कि वेकोलि के कुछ क्षेत्रों में तो विद्युत व्यवस्था सुचारु है पर जहां पर मजदूर वर्ग निवास करता है वहां घंटों तक कटौती की जा रही है।