scriptPradip mishra katha 2023 | Pradip mishra katha: सोलह सोमवार की कथा सुनाएंगे पं. प्रदीप मिश्रा, इमलीखेड़ा से ही रूट होगा डायवर्ट | Patrika News

Pradip mishra katha: सोलह सोमवार की कथा सुनाएंगे पं. प्रदीप मिश्रा, इमलीखेड़ा से ही रूट होगा डायवर्ट

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 03, 2023 12:16:43 pm

Submitted by:

ashish mishra

तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, सिमरिया तक वन वे रहेगा मार्ग

seinior_citizen.jpg
छिंदवाड़ा. सिद्ध सिमरिया धाम(सिमरिया हनुमान मंदिर) नागपुर रोड में प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा 5 से 9 सितंबर तक विशेष रूप से सोलह सोमवार शिवमहापुराण कथा का वाचन करेंगे। 5 से 8 सितंबर तक दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक एवं 8 सितंबर को पूर्णता के दिन सुबह 9 से 12 बजे तक कथा का वाचन होगा। प्रतिदिन शाम को 20 हजार श्रद्धालुओं के प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी। पं. प्रदीप मिश्रा 4 सितंबर को ही छिंदवाड़ा नगर में प्रवेश कर जाएंगे और नगर भ्रमण करेंगे। कथा के आयोजन को लेकर शनिवार को मारुति नंदन सेवा समिति ने प्रेस कान्फ्रेंस में विस्तृत रूप से जानकारी दी। समिति संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि कथा में तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल में रहने की व्यवस्था बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पिछली बार जो कमियां रह गई थी, उस पर पूरा फोकस किया गया है। इस बार विशेष व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। इमलीखेड़ा चौक से ही रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा और सिमरिया तक वन वे व्यवस्था रहेगी। इस बार लोगों को कथा स्थल पहुंचने के लिए एक से डेढ़ किमी ही पैदल चलना पड़ेगा। पार्किंग स्थल पर पिछली बार से बेहतर व्यवस्था रहेगी। प्रेस कान्फ्रेंस में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, गोविंद राय, नितिन उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.