script11 को लगने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी | Preparation of National Lok Adalat to take place on 11 april | Patrika News

11 को लगने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 19, 2020 11:50:53 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

प्रीसिटिंग बैठकों की तिथियां निर्धारित

lok adalat

lok adalat

मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के निराकरण के लिए बीमा कंपनी के साथ बैठक
छिंदवाड़ा/ जिले में 11 अप्रैल को लगने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी शुरू हो गई है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर से निर्धारित कैलेंडर अनुसार शनिवार 11 अप्रैल 2020 को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशानुसार विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत प्रभारी नवनीत कुमार गोधा के मार्गदर्शन में सभी बीमा कम्पनी के अधिकारियों एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्लेम प्रकरणों के निराकरण के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएस परमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के सचिव विजय सिंह कावछा, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया तथा बीमा कम्पनी के पैनल अधिवक्ता प्रणय नामदेव, राजभान सिंह एवं प्रसन्न बाकलीवाल आदि उपस्थित रहे।
क्लेम प्रकरणों के निराकरण के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएस परमार द्वारा राजीनामा योग्य एमएसीटी प्रकरणों में आवेदकों एवं उनके अधिवक्ताओं के साथ प्री-सिटिंग बैठक रखकर प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। बीमा कंपनी के पैनल एडव्होकेट्स ने 11 अप्रैल को लगने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का निराकरण किए जाने के लिए पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया।
विजय सिंह कावछा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा ने बताया कि मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण के लिए निम्नानुसार प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया जा जाना है।
किस दिन किसकी बैठक

दिनांक —— बीमा कम्पनी
27 मार्च —— नेशनल इंश्योरेंस कंपनी एवं यूनाईटेड इंश्योरेंस कंपनी
28 मार्च —— न्यू इंडिया इंश्योरेंस कं.एवं ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी
30 मार्च —— प्रायवेट बीमा कंपनी
31 मार्च —— अबीमित वाहनों के प्रकरणों के संबंध में बैठक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो