scriptजानिए क्यूं बढ़ रहे सब्जियों के दाम | Prices for growing vegetables | Patrika News

जानिए क्यूं बढ़ रहे सब्जियों के दाम

locationछिंदवाड़ाPublished: May 14, 2019 04:52:22 pm

कई सब्जियों की पैदावार का अंतिम समय चल रहा है। जिसके चलते दाम बढ़ गये है।

patrika

vegetables,fruits,Food items,

जुन्नारदेव/मोहखेड़. नगर में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं जहां पर हरी सब्जियां इस समय अधिक दामों पर बेची जा रही है। वर्तमान में जितनी भी हरी सब्जियां बाजार में पहुंच रही है वह सभी ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। हरी सब्जियों में ऐसी कोई भी सब्जी नहीं है जो 40 रुपए प्रतिकिलो से कम बेची जा रही हो।
भीषण गर्मी के साथ ही सब्जियों की आवक भी कम हो गई है। कई सब्जियों की पैदावार का अंतिम समय चल रहा है। जिसके चलते दाम बढ़ गये है। नगर में सोमवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में सभी सब्जियों के दाम में डेढ़ से दो गुणा तक हो गए है। अब तो सब्जियों के दाम सुनकर लोगों को पसीना आने लगे है।

टमाटर ने भी बदला रंग
धनिया की तरह ही टमाटर के भावों में उछाल आया है एक माह पूर्व 10 से 15 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40-50 रुपए किलो बिक रहा है। भीषण गर्मी पानी की कमी के सब्जियों का अंतिम दौर होने तथा नई फसल की सब्जियां बाजार में नहीं आने से दामों में बढ़ोतरी हुई है।
सब्जियों का रेट
सब्जी दाम (प्रति कि.)
मिर्च 80 रुपए
अदरक 100 रुपए
कटहल 30 रुपए
टमाटर 40-50 रुपए
गोभी 40-45 रुपए
बरबटी 30-40 रुपए
कददु 30 रुपए
आलू 15-20 रुपए
ककड़ी १५-20 रुपए
गवारफल्ली 30 रुपए
बैंगन 20-30 रुपए
पालक 30 रुपए
धनिया 60 रुपए
भिंडी 20-30 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो