scriptढाई माह में इस तरह चढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव | Prices like petrol and diesel rises in two and a half months | Patrika News

ढाई माह में इस तरह चढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 20, 2017 11:58:55 am

Submitted by:

manohar soni

पेट्रोल सात रुपए और डीजल पांच रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया।

petrol price,Petrol Price in bhopal,Petrol Price in MP,Petrol Price in go up in Bhopal, MP, India

petrol price,Petrol Price in bhopal,Petrol Price in MP,Petrol Price in go up in Bhopal, MP, India


छिंदवाड़ा. पेट्रोल-डीजल के भाव प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले ढाई माह में पेट्रोलियम कम्पनियों ने चुपके से प्रतिदिन पैसों में कुछ तरह दाम बढ़ा दिए कि पेट्रोल सात रुपए और डीजल पांच रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया। इस प्रक्रिया की भनक उपभोक्ताओं को भी नहीं लगी। हाल ही में पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि पर होहल्ला मचा, तब इसका एहसास हुआ। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अगर इसी गति से दाम में वृद्धि होती रही तो मात्र तीन से चार दिन के अंदर पेट्रोल ८० के आंकड़े को पार कर जाएगा। फिलहाल पेट्रोल प्रीमियम में ८१ रुपए प्रति लीटर देने ही पड़ रहे हैं।
एक जुलाई को पेट्रोल-डीजल के भाव को प्रतिदिन अपडेट करने की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अब तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इन भावों को देखा जाए तो पैसों में ही लगातार वृृद्धि दर्ज की गई है। एक दिन भी ऐसा नहीं रहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव नीचे गए हों।
………
नहीं गया ध्यान तो धीरे-धीरे बढ़ा दिए दाम
पेट्रोलियम पदार्थो के प्रतिदिन भाव अपडेट होने के कारण लोगों का ध्यान कभी भी वृद्धि नहीं गया। पहले एकमुश्त होने पर होहल्ला मचता था। आंकड़े के अनुसार छिंदवाड़ा में पेट्रोल सोमवार को ७८.५३ रुपए प्रति लीटर और डीजल ६६.९० रुपए प्रति लीटर के भाव पर बेचा गया। पहली जुलाई को पेट्रोल का दाम ७१.३१ और डीजल का ६२.०३ रुपए प्रति लीटर था। इस साल जून तक सरकारी कंपनियां हर पखवाड़े कीमतों में बदलाव करती थीं ताकि उन्हें इंटरनेशनल प्राइसेज के मुताबिक किया जा सके और करेंसी में उतार-चढ़ाव के मुताबिक एडजस्टमेंट हो सके।
……..
इनका कहना है..
पेट्रोलियम कम्पनियों ने पिछले ढाई माह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि की है। इसका असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। यह केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है।
-मनीष पाण्डेय, महामंत्री जिला कांग्रेस।
कंपनियों को भाव तय करने की छूट देना गलत है। इससे आम लोगों को नुकसान हो रहा है। मृूल्यवृद्धि का असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है।
-शक्ति सिंह, अधिवक्ता।
………..
जिले में इस माह पेट्रोल-डीजल के भाव
तारीख पेट्रोल डीजल
१.९.१७ ७७.१९ ६४.९३
२.९.१७ ७७.३६ ६५.०२
३.९.१७ ७७.४९ ६५.०९
४.९.१७ ७७.६० ६५.२०
५.९.१७ ७७.६५ ६५.२१
६.९.१७ ७७.६५ ६५.२९
७.९.१७ ७७.७५ ६५.४४
८.९.१७ ७७.८४ ६५.४४
९.९.१७ ७८.०१ ६५.९७
१०.९.१७ ७८.१५ ६६.३०
११.९.१७ ७८.२९ ६६.५८
१२.९.१७ ७८.३७ ६६.६९
१३.९.१७ ७८.३७ ६६.६९
१४.९.१७ ७८.४१ ६६.७२
१५.९.१७ ७८.४५ ६६.७८
१६.९.१७ ७८.५० ६६.८३
१७.९.१७ ७८.५३ ६६.८७
१८.९.१७ ७८.५३ ६६.९०
नोट-जिले के पेट्रोल-डीजल का यह रेट औसत है। कम्पनियों और स्थान के आधार पर १० से १५ पैसे का अंतर आ सकता है।
………
एक जुलाई को यह था रेट
पेट्रोल-७१.३१ रुपए प्रति लीटर
डीजल-६२.०३ रुपए प्रति लीटर
………
एक जुलाई से १८ सितम्बर तक औसतन वृद्धि
पेट्रोल-७.२२ रुपए
डीजल-४.८७ रुपए
………
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो