नगर निगम द्वारा नहीं लगाया प्याऊ, होटलों में तलाश करते रहे पानी
छिंदवाड़ा
Updated: March 29, 2022 08:27:00 pm
छिंदवाड़ा. गर्मी में तापमान 37 डिग्री जरूर पहुंच गया हो लेकिन लगातार मांग करने के बावजूद नगर निगम द्वारा अभी तक शहर में प्याऊ नहीं खोले गए हैं। इसके चलते कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई में आए दूरदराज के ग्रामीण और शहरी नागरिकों को पानी के लिए भटकना पड़ा। लोग पानी की तलाश आसपास होटलों में करते दिखाई दिए।
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर,एसडीएम और तहसील समेत अन्य महत्वपूर्ण दफ्तर है। जिसमें हर दिन सैकड़ों लोग अपने कामकाज के सिलसिले में पहुंचते हैं। खासकर मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। हाल ही में समय सीमा की बैठक में खुद कलेक्टर ने पेयजल समस्या को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। खुद उनके कार्यालय में इसका पालन होता दिखाई नहीं दे रहा है। जनसुनवाई में आए जरूरतमंद नागरिक अपने क्षेत्र या व्यक्तिगत शिकायत लेकर आए तो उन्हें पेयजल उपलब्ध कराना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है। कलेक्ट्रेट परिसर में एनआईसी कक्ष के बाजू में लगा आरओ सिस्टम भी बंद मिला। इससे पेयजल की शिकायत ज्यादा दिखाई दी।
इस संबंध में अपर कलेक्टर ओपी सनोडिय़ा का ध्यान पेयजल समस्या पर दिलाया गया तो उन्होंने जरूर आश्वस्त किया कि नगर निगम से प्याऊ का इंतजाम कराएंगे।
...
दूसरे सार्वजनिक स्थलों पर भी नहीं खोले प्याऊ
गर्मी की शुरुआत में शहर के दूसरे सार्वजनिक स्थल बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, इंदिरा तिराहा, प्राइवेट बस स्टैण्ड,इएलसी तिराहा, रेलवे स्टेशन, परासिया नाका, सत्कार तिराहा समेत अन्य स्थलों पर भी प्याऊ की मांग की गई है। इस पर नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। ये प्याऊ खुल जाए तो दूरदराज से आनेवाले यात्रियों और जरूरतमंदों की प्यास बुझेगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें