समारोह में पहुंचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रखे विचार, पढ़ें पूरी खबर
अधिष्ठापन समारोह का आयोजन खजरी रोड स्थित होटल में किया गया।

छिंदवाड़ा. रोटरी एवं इनरव्हील क्लब जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अधिष्ठापन समारोह का आयोजन खजरी रोड स्थित होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदौर से रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर गजेन्द्र नारंग एवं विशेष अतिथि डीजे बीएस भदौरिया, रोटरी के असिस्टेंट गर्वनर संदीप सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले एवं काफी संख्या में रोटरी क्लब छिंदवाड़ा, परासिया एवं सौंसर के पदाधिकारी, सदस्य, इनरव्हील क्लब के सदस्य मौजूद रहे। रोटरी क्लब वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष अर्पित नेमा एवं मानद सचिव हरीश गुगनानी को पूर्व अध्यक्ष अमित महेश्वरी एवं सचिव दीपक बोहरा ने रोटरी कॉलर पहनाकर अपना कार्यभार सौंपा। इसी तरह इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष अंजलि बोहरा ने वर्ष 2019-20 की अध्यक्ष दीपाली साहू को कार्यभार सौंपा। कार्यक्रम में रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के नए अध्यक्ष ने प्रस्तावित वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमोंं की एवं पूर्व अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए सेवाभावी कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी तरह सचिव ने भी जानकारी साझा किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया ने कहा कि रोटरी क्लब सेवाभावी संस्था है। इनके प्रकल्पों से देश ही नहीं बल्कि विश्व में अनेकों ऐसे कार्य हो रहे हैं, जिससे असंख्य असहायों लोगों को मदद मिल रही है। डिस्ट्रिक्ट गर्वनर गजेन्द्र नारंग ने कहा कि छिंदवाड़ा रोटरी क्लब 97 रोटरी क्लबों में चौथे पायदान पर अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने मंच से रोटरी क्लब के सीनियर पदाधिकारी डॉ. रत्नेश बग्गा को वर्ष 2020-21 के लिये डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गर्वनर का पद सौंपा। इस अवसर पर उनका सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल को रोटरी पिन लगाकर क्लब का मेम्बर बनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रत्नेश बग्गा एवं डॉ. संगीता बग्गा ने किया एवं आभार प्रदर्शन विनोद तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से दौलत सिंह ठाकुर, विजय झांझरी, लायंस क्लब से सुरेश अग्रवाल, रोटरी क्लब के सीनियर सदस्य डॉ. सुनेजा, शिवकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह बग्गा, गुरमीत अरोरा, डॉ.अनुराग माथुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज