scriptProperty: एक अगस्त से इस इलाके के प्लॉट होंगे महंगे..जानिए | Property: From August 1, plots in this area will be expensive..know | Patrika News

Property: एक अगस्त से इस इलाके के प्लॉट होंगे महंगे..जानिए

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 29, 2021 10:54:07 am

Submitted by:

manohar soni

पंजीयन विभाग ने शहर की 52 और अन्य तहसील की 18 नई लोकेशन की निर्धारित की संपत्ति गाइड लाइन

Property: एक अगस्त से इस इलाके के प्लॉट होंगे महंगे..जानिए

Property: एक अगस्त से इस इलाके के प्लॉट होंगे महंगे..जानिए

छिंदवाड़ा. पंजीयन विभाग द्वारा शहर की 52 और अन्य तहसील की 18 नई लोकेशन की संपत्ति गाइड लाइन तय की गई है। इसमें खजरी चौक से लालबाग चौक तक इलाका सबसे महंगा होगा। इस क्षेत्र की आवासीय और व्यवसायिक रजिस्ट्री 30 हजार 500 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से होगी। ये नई लोकेशन की गाइड लाइन एक अगस्त से लागू हो जाएगी। इन्हें छोड़कर पुराने स्थानों की संपत्ति गाइड लाइन 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 की तरह होगी। राज्य सरकार द्वारा इसे यथावत् रखने के आदेश दिए गए हैं।
केवल नई लोकेशन की ही संपत्ति गाइड लाइन दर अलग होगी। जिसे संपदा सॉफ्टवेयर में अधिक दाम पर रजिस्ट्री, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग की स्वीकृति से प्रस्तावित कॉलोनियों के आधार पर तैयार किया गया है। नई लोकेशन में सौंसर की दो, पांढुर्ना 5,परासिया 1, जुन्नारदेव चार लोकेशन शामिल है।

नई लोकेशन में ये होगी शहर और आसपास की स्थिति
1. नगर निगम अंतर्गत 186 लोकेशन में आवासीय एवं व्यवसायिक दरें पूर्व के वर्षों से ही एक समान दरें निर्धारित की गई है । जिसमें 45 लोकेशन ऐसी हैं जिनकी पुनरावृत्ति एक से अधिक वाडों में है ।
2. तहसील मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम मुरमारी पहनं 43 स्थित कृषिभूमि की दर का निर्धारण पृथक से मुरमारी-बायपास रोड पर 25 लाख रुपए प्रति हेक्टर ( 110 प्रतिशत की वृद्धि) किया गया है।
3. तहसील छिन्दवाड़ा अंतर्गत ग्राम मोआदेई पहनं 7 स्थित कृषि भूमि की दर का निर्धारण पृथक से मोआदेई-बायपास रोड पर 25 लाख रुपए प्रति हेक्टर ( 110 प्रतिशत वृद्धि ) की जाकर समाविष्ट किया गया है ।
4. नगर निगम छिन्दवाड़ा अंतर्गत वार्ड नंबर -9 स्थित चौखड़ा में नई लोकेशन साईपूरम निर्धारित कर प्रस्तावित दर रुपए 3000 प्रति वर्गमीटर ( 90 प्रतिशत की वृद्धि ) तय किया गया।
5. तहसील मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम चिखलीकला पहनं 55 स्थित कृषिभूमि की दर का निर्धारण पृथक से चिखलीकला- नागपुर रोड पर 25 लाख रुपए प्रति हेक्टर ( 50 प्रतिशत वृद्धि ) तय किया गया।
6. तहसील मोहखेड़ अतर्गत ग्राम कुकड़ा चिमन पहनं 44 स्थित कृषिभूमि की दर का निर्धारण पृथक से कुकड़ा चिमन-रिंग रोड पर 30 लाख रुपए प्रति हेक्टर ( 50 प्रतिशत वृद्धि ) समाविष्ट किया गया है ।

इनका कहना है..
पंजीयन विभाग द्वारा शहर में 58 समेत जिले भर में 70 नई लोकेशन चिन्हित की गई है। इन लोकेशन की संपत्ति गाइड लाइन अलग निर्धारित हुई है। शेष पुराने स्थलों पर पूर्व वर्ष की गाइड लाइन लागू होगी। ये नियम एक अगस्त से प्रभावशील हो जाएंगे।
-वीएन डेहरिया, उपपंजीयक छिंदवाड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो