जून में तीन करोड़ से ज्यादा होगा राजस्व प्रापर्टी बाजार में सुधार होने से जून में जिले से पंजीयन आय तीन करोड़ रुपए से अधिक होने की आशा है। जिला पंजीयक एसएस मेश्राम की जानकारी के मुताबिक पिछले माह मई में पंजीयन आय 3.95 करोड़ रुपए थी। वर्ष 2019 के मई माह में 8.70 करोड़ रुपए थी। अप्रैल 19 में आय 6.16 करोड़ थी। इस वर्षी 20 में लॉकडाउन होने से कोई भी आय दर्ज नहीं हो सकी। आने वाले माह में आय में सुधार होगा।
प्रॉपर्टी बाजार में सुधार, आएगा अच्छा समय जिला बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव चौधरी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित प्रापर्टी बाजार में सुधार आने लगा है। लोग पहले पुराने सौदे की रजिस्ट्री कर रहे थे, अब फ्लैट की बुकिंग, मकान व प्लॉट की बिक्री में भी रुचि लेने लगे हैं। इससे बाजार में छाई निराशा दूर होने लगी है। जल्द ही बाजार में अच्छा समय आएगा।