बाजार के स्थानांतरण पर जताया विरोध
उमरेठ ग्राम पंचायत द्वारा जहां मुख्यमंत्री हाट बाजार निर्मित किया गया है वहां चीरघर एवं श्मशान भूमि हैं। ऊपर हाईटेंशन बिजली लाइन है। जिससे भविष्य में दुर्घटना हो सकती है। विद्युत व पेयजल व्यवस्था भी नहीं है।

छिंदवाड़ा/उमरेठ. परासिया विकासखंड ग्राम पंचायत उमरेठ में साप्ताहिक बाजार को श्मशान भूमि पर स्थानांतरित करने का व्यापारी संघ उमरेठ व लोगों ने विरोध किया है।
जानकारी के अनुसार उमरेठ ग्राम पंचायत द्वारा जहां मुख्यमंत्री हाट बाजार निर्मित किया गया है वहां चीरघर एवं श्मशान भूमि हैं। ऊपर हाईटेंशन बिजली लाइन है। जिससे भविष्य में दुर्घटना हो सकती है। विद्युत व पेयजल व्यवस्था भी नहीं है। यह जगह नगर से लगभग एक किमी दूर स्थित होने के कारण महिलाओं को आने जाने में मुश्किल होगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने इसके विरोध में छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
उन्होंने शासन से बाजार के लिए अलग भूमि चयनित करने की मांग की। साथ ही सुझाव दिया कि खिशालनी डोह के नाम पर लगभग 2 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण इसे हटाया जाए व यहां ग्राम पंचायत बाजार की व्यवस्था करें। यह जगह नगर के बीच में है। जिससे ग्रामवासी, सभी छोट-बड़े दुकानदारों का व्यापार सुगमता से चलता रहेगा और विवाद की स्थिति नहीं बनेगी । व्यापारी संघ अध्यक्ष मुकेश सोनी, उमरेठ जनपद सदस्य कैलाश सोनी, ग्राम पंचायत उमरेड पंच बिसन लाल साहू, किशोर चौरसिया, मनोज कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, इकबाल मंसूरी, शानू मंसूरी, खालिक , हरि पटवा, आरिफ भाई, मोहन सोनी एवं व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज