अब सरकार के खिलाफ पेंशनर्स कर रहे मोर्चा बंदी , जानें वजह
एरियर्स के भुगतान को लेकर प्रदर्शन

ज्ञापन के सौंपने के बाद डे केयर सेंटर में हुई संयुक्त बैठक
छिंदवाड़ा. मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन एवं मप्र पेंशनर्स समाज ने सोमवार को रैली निकालकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीबी नवघरे एवं पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष एसडीए तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में 27 माह के एरियर्स का भुगतान सातवें वेतनमान के तहत किए जाने एवं 32 माह के एरियर्स छटवें वेतनमान के हिसाब से दिए जाने, असाध्य बीमारियों का इलाज मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में निशुल्क किए जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारी के बच्चों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा मेंं लेने, केंद्र के सामान एक हजार रुपए चिकित्सा एलाउंस दिए जाने, पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों को सभी बसों में अन्य राज्यों की तरह छूट दिए जाने आदि मांग रखी गई है।
इससे पहले जिले के पेंशनर्स दीनदयाल पार्क में एकत्रित हुए और जिलाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री बीएन विश्वकर्मा, सचिव मीर जाहिद अली, मोहम्मद इसराइल, लक्ष्मण शेल्की, आरएन शुक्ला सहित काफी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।
बैठक में निर्णय, पोस्टर से ध्यान कराएंगे आकर्षित
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के पश्चात पेंशनर्स संगठनों की संयुक्त बैठक डे केयर सेंटर में आयोजित की गई। निर्णय लिया गया कि छह अगस्त को दोपहर एक बजे पेंशनर्स सदन शुक्ला ग्राउंड से रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। पेंशनर्स समाज से छगन दवे, वीके परिहार, एसडीए तिवारी ने कहा कि पोस्टर, पर्चे के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बता दें कि इसके पहले भी पेंशनर्स अपनी लम्बित मांगों को उठा चुके हैं। शासन को मांग पत्र भी भेज जा चुके हैं, लेकिन उनकी अब तक सुनवाई नहीं हुई है। मजबूर होकर पेंशनर्स सडक़ पर उतर रहे हैं और चरणबद्ध आंदोलन करने की तैयारी में हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज