scriptयुवा गायकों ने साईं भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया, श्रोता झूमे | Psalm Evening | Patrika News

युवा गायकों ने साईं भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया, श्रोता झूमे

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 19, 2019 01:07:14 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दो दिवसीय महोत्सव आयोजित

Psalm Evening

Psalm Evening

छिंदवाड़ा. गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शिरडी साईं मंदिर विवेकानंद कॉलोनी में भजन संध्या आयोजित की गई। इस दौरान युवा गायकों ने साईं भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। दो घंटे तक श्रोता संगीतयम भजन प्रस्तुतियां पर झूमते रहे। सच्चिदानंद सेवा समिति ने गुरु पूर्णिमा पर इस बार दो दिवसीय महोत्सव आयोजित किया। भजन संध्या के साथ इसका समापन हुआ।
कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि महोत्सव के प्रारंभ में प्रकाश-श्रुति साइखेडकऱ, छगन-आशा दवे के शुभ हस्ते शिरडी साईं बाबा का अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद स्व. शालिकराम विश्वकर्मा संगीत विद्यालय के संचालक राजेश विश्वकर्मा के संगीत निर्देशन में स्थानीय युवा भजन गायकों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के आरंभ में राजेश विश्वकर्मा एवं आमंत्रित कलाकारों का समिति की ओर से स्वागत किया गया। अमित नागवंशी, नेहा चौधरी, इवा अंथोनी, स्वरांगी विश्वकर्मा, ओजस्वी ढोके, मोहित ठाकरे ने शिरडी साईं बाबा के सुमधुर भजनों को प्रस्तुत किया।
तबले पर मयंक सोनी, ढोलक पर अर्पित सोनी, कीबोर्ड पर तिलक चंदेल और ऑक्टोपड पर पवन इंगले ने संगत की। इस मौके पर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा भी की गई थी। कार्यक्रम में अध्यक्ष एसवी पुराणिक, नोखेलाल चौरासिया, एसआर तावले, देवराव उपासे, वीएस राजपूत, शिव माटे, भगवंत अल्डक, धर्मेंद्र भार्गव, नानाजी गावंडे, भरत चौकसे, वीरेंद्र तिवारी, नीरज डोले सहित बड़ी संख्या में साईं भक्त और संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो