Public opinion: जनता को समझने वाला एवं समस्या दूर कराने में जो सक्षम उसे चुनेंगे हम
छिंदवाड़ाPublished: Nov 04, 2023 02:39:11 pm
पत्रिका विजन डाक्यूमेंट को लेकर परिचर्चा


Public opinion: जनता को समझने वाला एवं समस्या दूर कराने में जो सक्षम उसे चुनेंगे हम
छिंदवाड़ा. पत्रिका द्वारा छिंदवाड़ा विधानसभा को लेकर तैयार किए गए विजन डाक्यूमेंट को लेकर गुरुवार को छिंदवाड़ावासियों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया। लोगों ने छिंदवाड़ा विधानसभा में समस्या, जरूरत और भविष्यक को लेकर बात कही। कहा कि एक समय था जब छिंदवाड़ा विधानसभा में सडक़ें काफी अच्छी थी, लेकिन सीवर लाइन के काम की वजह से सडक़ काफी खराब हो चुकी है। बारिश में कई सडक़ दलदल में तब्दील हो गई थी। आज भी सडक़ों पर गड्ढ़ों की वजह से चलना दुर्लभ है। इसके अलावा शहर में पानी की सुविधा की बात करें तो यहां अब भी घरों में गंदा पानी से ही लोग जूझ रहे हैं। जब भी नल का पानी आता है तो काफी समय तक गंदा पानी ही निकलता है। स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेपटरी है। जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज खुल गया है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। कई बीमारी के ईलाज के लिए नागपुर पर ही निर्भर हैं। ब्राडगेज लाइन का कार्य तो हो गया, लेकिन अभी छिंदवाड़ा से जबलपुर, छिंदवाड़ा से भोपाल, छिंदवाड़ा से नागपुर तक प्रर्याप्त ट्रेन की सौगात नहीं मिली है। लोगों का कहना था हम ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहते हैं जो हमें भविष्य को देखते हुए छिंदवाड़ा को विकास के पथ पर अग्रसर करें। अंत में सभी ने बढ़-चढकऱ मतदान करने का संकल्प लिया।