scriptसवालों में कोई उलझा तो किसी ने दिया झट से जवाब | Question compition | Patrika News

सवालों में कोई उलझा तो किसी ने दिया झट से जवाब

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 08, 2019 01:42:06 pm

Submitted by:

ashish mishra

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में पर्यटन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए।

patrika

पर्यटन से जुड़े सवालों में कोई उलझा तो किसी ने दिया झट से जवाब

छिंदवाड़ा. मप्र टूरिज्म बोर्ड, टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल छिंदवाड़ा एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को एमएलबी स्कूल में जिलास्तरीय मप्र पर्यटन क्वीज प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। सुबह प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने शामिल होकर लिखित परीक्षा में पर्यटन से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। इसके बाद दोपहर में चयनित 18 विद्यार्थियों (छह टीम) ने ऑडियो विजुअल राउंड में झट से बोलो, सोच समझकर बोलो, तोल-मोल कर बोलो, सिनेमा और मध्यप्रदेश पर्यटन, प्रदेश की शान पर्यटन की शान, बोलो-बोलो मैं हूं कौन जैसे 10 क्वीज राउंड में पर्यटन से जुड़े सवालों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्वीज प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि जिला पंचायत सीईओ डॉ.वरदमूर्ति मिश्र, डीईओ अरविन्द चौरागड़े, मप्र पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कान्हा विपिन कटारे एवं आशीष शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इस अवसर पर सीईओ ने प्रतियोगिता के आयोजन की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कान्हा टीम उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा, दूसरे स्थान पर सांची टीम उमावि इकलेहरा, तृतीय स्थान पर पातालकोट टीम उमावि भतोडिय़ाकला, चौथे स्थान पर अमरकंटक टीम उमावि विद्यालय प्रभावती मानेकर सौंसर, पांचवें स्थान पर खजुराहो टीम संत चावड़ा नेशनल अकादमी चांदामेटा, छटवें स्थान पर मांडू टीम उमावि उत्कृष्ट विद्यालय सौंसर रही। प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम स्थान पर चयनित टीम को राज्य पर्यटन विकास निगम की होटल में दो रात्रि एवं तीन दिन ठहरने का कूपन एवं द्वितीय तीन टीम को होटल में रूकने का एक रात्रि एवं दो दिन का कूपन प्रदान किया गया। मप्र पर्यटन बोर्ड से विपिन कटारे ने बताया कि 5 सितंबर को राज्य स्तर पर मप्र पर्यटन क्वीज का आयोजन होगा। जिसमें जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भाग लेने का अवसर मिलेगा। अंत में सभी प्रतिभागी टीमों को मुख्य अतिथियों के हस्तेे प्रमाण पत्र एवं मैडल व कूपन देकर सम्मानित किया गया। क्वीज मास्टर अब्दुल हक खान एवं कायक्रम का संचालन धीरेन्द्र दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टूरिज्म प्रमोशन काउंसिलिग छिंदवाड़ा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी का सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रतियोगिता स्थल प्रभारी एमएलबी प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आईएम भीमनवार, सहायक प्राचार्य अनिल नासेरी, संजय मोहोड़, प्रतियोगिता व्यवस्था प्रभारी प्राचार्य विनोद तिवारी, स्कूल शिक्षक, प्राचार्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो