script

RAILWAY: रेल फाटक पर महिला गार्ड की सर्तकता से बड़ा हादसा टला

locationछिंदवाड़ाPublished: May 26, 2022 01:13:24 pm

Submitted by:

ashish mishra

छिंदवाड़ा से मेमू ट्रेन आमला के लिए रवाना की गई थी।

engineering college

engineering college


छिंदवाड़ा. मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के अंतर्गत एसएएफ रेल फाटक पर मंगलवार को तैनात महिला गार्ड मालती यदूवंशी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल मंगलवार की सुबह 11.50 बजे छिंदवाड़ा से मेमू ट्रेन आमला के लिए रवाना की गई थी। ट्रेन को पास कराने के लिए एसएएफ के समीप रेलवे फाटक बंद किया गया था। इसी दौरान एक अनियंत्रित गति से आए ट्रैक्टर ने रेल फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना की आशंका को देखते हुए रेल फाटक पर तैनात महिला गार्ड ने सतर्कता दिखाई। इसके पश्चात इमरजेंसी गेट(स्लाइडर बूम) लगाकर सडक़ों पर आवागमन करने वाले वाहनों पर रोक लगाई। वहीं छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर फोन से सूचना दी की दो बैरियर में से एक बैरियर टूट गया था, इस वजह से ट्रेन को ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है। अब सबकुछ ठीक है। आप ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दीजिए। दरअसल रेल फाटक पर बैरियर टूटते ही रेल सिग्नल हो गया था। ऐसे में ट्रेन को बीच रास्ते में ही रूकना पड़ा। महिला गार्ड की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परासिया आरपीएफ चौकी स्टॉफ ने चालक बब्लू सरेयाम पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया।
तीन घंटे देरी से आई पातालकोट
पातालकोट एक्सप्रेस मंगलवार को निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे की देरी से सुबह 9.40 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। इस ट्रेन का छिंदवाड़ा स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 6.30 बजे है। वहीं पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर के लिए लगभग एक घंटे की देरी से सुबह 10.20 बजे रवाना की गई। ट्रेन की देरी से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो