scriptRailway: Bad condition at railway station | Railway: रेलवे स्टेशन पर हाल बेहाल, एक नहीं कई त्रुटि, सुविधा भी नहीं, खामियाजा भुगत रहे यात्री | Patrika News

Railway: रेलवे स्टेशन पर हाल बेहाल, एक नहीं कई त्रुटि, सुविधा भी नहीं, खामियाजा भुगत रहे यात्री

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 27, 2023 01:22:22 pm

Submitted by:

ashish mishra

चार सौ मीटर दूर बनी एफओबी, प्लेटफॉर्म भी छोटा, सुरक्षा के भी नहीं इंतजाम

railways16500741835.jpg

छिंदवाड़ा. रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा को भले ही मॉडल का तमगा मिल गया हो, लेकिन हकीकत में इस स्टेशन का हाल बेहाल है। रेलवे द्वारा की गई कई गलतियों का खामियाजा यात्री उठा रहे हैं। स्टेशन में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं जो हैं वह भी घटिया क्वालिटी के हैं। ऐसे में चोर सक्रिय हैं। आए दिन यात्रियों के पर्स चोरी हो रहे हैं। प्लेटफॉर्म नंबर-एक से प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर पहुंचने के लिए यात्रियों को चार सौ मीटर पैदल चलना पड़ता है। इसके बाद फुटओवर ब्रिज(एफओबी) एवं पैदल पार पथ की सुविधा उन्हें मिलती है। ऐसे में यात्री नियम तोडकऱ पटरी पार कर रहे हैं। प्लेटफॉर्म की संख्या कम होने की वजह से ट्रेनों का परिचालन सही से नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में यहां चार प्लेटफॉर्म है जबकि जरूरत छह प्लेटफॉर्म की है। चारों प्लेटफॉर्म की लंबाई भी छोटी है। ऐसे में ट्रेन की बोगी प्लेटफॉर्म के बाहर खड़ी हो रही है। प्लेटफॉर्म नंबर-एक से दो नंबर की लाइन को ही जोड़ा गया है। तीन एवं चार नंबर क्रास ओवर नहीं किया गया है। ऐसे में सिवनी की तरफ से छिंदवाड़ा आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर-एक और दो पर ही लिया जा सकता है। इस कारण आए दिन ट्रेनें लेट हो रही हैं। तकनीकी वजह से चार फाटक को कई बार बंद करना पड़ रहा है। जिससे आम आदमी परेशान है। इसके अलावा भी यात्रियों से जुड़ी कई सुविधाओं की भी दरकार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.