scriptजल्द ही रेलवे जारी कर सकता है टाइम टेबल: रैक का हो रहा इंतजार | Railway can issue time table soon: waiting for rack | Patrika News

जल्द ही रेलवे जारी कर सकता है टाइम टेबल: रैक का हो रहा इंतजार

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 29, 2019 11:41:17 am

भिमालगोंदी से केलोद तक ट्रेन चलाने को लेकर कवायद तेज

indian railway hindi news

indian railway hindi news

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़ा से नागपुर आमान परिवर्तन में जल्द ही केलोद से भिमालगोंदी तक ४४ किमी रेलमार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरु हो जाएगा। ट्रेन चलाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। इस संबंध में रेलवे के कामर्सियल विभाग को भी व्यवस्था जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। बताया जाता है कि रैक फाइनल न होने की वजह से ट्रेन चलाने का शेड्यूल रेलवे बोर्ड जारी नहीं कर रहा है। इस संबंध में एक से दो दिन में फैसला होने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से नागपुर आमान परिवर्तन में केलोद से भिमालगोंदी तक कुल ४४ किमी में बनाए गए नए रेलमार्ग को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) एके राय ने २० मार्च को अप्रूव कर दिया है। सीआरएस ने रेलमार्ग पर कुछ क्लाज के साथ अधिकतम ९० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दी है।
दस स्टेशन
केलोद से भिमालगोंदी के बीच कुल ४४ किमी रेलमार्ग में छोटे-बड़े कुल दस स्टेशन हैं। इसमें स्टेशन भिमालगोंदी, रामाकोना, सौंसर, लोधीखेड़ा एवं केलोद वहीं
पैसेंजर हॉल्ट देवी, घड़ेला, बेरडी, पारडसिंगा, सावंगा को बनाया
गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो