scriptRailway: Cleaning has to be done in the running express on the track | Railway: मजबूरी, ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस में करनी पड़ रही सफाई | Patrika News

Railway: मजबूरी, ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस में करनी पड़ रही सफाई

locationछिंदवाड़ाPublished: May 12, 2023 04:52:17 pm

Submitted by:

ashish mishra

छिंदवाड़ा से सिवनी तक परिचालन होने से नहीं मिल पा रहा समय

RAILWAY : 10वीं पास युवाओं को देगा रोजगार, बनाएगा टिकट बुकिंग एजेंट
RAILWAY : 10वीं पास युवाओं को देगा रोजगार, बनाएगा टिकट बुकिंग एजेंट
छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस का परिचालन सिवनी तक हो जाने से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। हालांकि इससे ट्रेन में प्रर्याप्त सफाई नहीं हो पा रही है। दरअसल 28 अप्रेल से पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन सिवनी तक किया जा रहा है। इस तिथि से पहले पातालकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे फिरोजपुर से छिंदवाड़ा पहुंचती थी और सुबह 9.30 बजे छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना होती थी। ट्रेन तीन घंटे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रूकती थी। जिससे ट्रेन में सफाईकर्मियों को सफाई करने के लिए प्रर्याप्त समय मिल जाता था, लेकिन 28 अप्रेल से प्रर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में छिंदवाड़ा से सिवनी तक चलती ट्रेन में ही सफाई करनी पड़ रही है। इससे यात्रियों एवं सफाई कर्मी दोनों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए। पातालकोट एक्सप्रेस लगभग 1500 किमी दूरी तय कर छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी तक जाती है। रेलवे को चाहिए कि छिंदवाड़ा में ही प्रर्याप्त समय देकर पातालकोट एक्सप्रेस में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराएं। इससे बोगी में बैठे यात्रियों को परेशानी भी नहीं होगी और अच्छे से खाली बोगी में सफाई हो सकेगी। बताया जाता है कि एक्सप्रेस में सफाई के लिए कम से कम एक घंटे का समय चाहिए, लेकिन वह अब नहीं मिल पा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेलवे से जारी किए गए समय-सारणी के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस (फिरोजपुर से सिवनी ट्रेन नंबर-14624) सुबह 5.50 बजे फिरोजपुर से छिंदवाड़ा पहुंच रही है। इस ट्रेन का छिंदवाड़ा में स्टापेज समय 10 मिनट रखा गया है। इसके पश्चात यह ट्रेन सुबह 6.29 बजे चौरई एवं सिवनी सुबह 7.15 बजे पहुंच रही है। इसके पश्चात पातालकोट एक्सप्रेस(सिवनी से फिरोजपुर ट्रेन नंबर-14623) सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा होते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया जा रहा है। सिवनी से पातालकोट एक्सप्रेस सुबह 7.45 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना होती है। यह ट्रेन सुबह 8.11 बजे चौरई, सुबह 9 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है और छिंदवाड़ा से यह ट्रेन सुबह 9.30 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना की जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.