scriptRailway: प्रतिनिधि ने रेलवे जीएम को बताई सांसद की मंशा, मिला आश्वासन | Railway: Demand for trains | Patrika News

Railway: प्रतिनिधि ने रेलवे जीएम को बताई सांसद की मंशा, मिला आश्वासन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 22, 2021 02:17:00 pm

Submitted by:

ashish mishra

बैठक में छिंदवाड़ा से सांसद प्रतिनिधि अजय सिंहा मौजूद रहे।

Railway: सांसद की मंशा को जोरशोर से उठाया, ट्रेनों को चलाने की मांग

Railway: सांसद की मंशा को जोरशोर से उठाया, ट्रेनों को चलाने की मांग

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ गुरुवार को रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने मण्डल स्तर पर समस्याओं, मांगों के निराकरण के संबंध में बैठक की। बैठक में छिंदवाड़ा से सांसद प्रतिनिधि अजय सिंहा मौजूद रहे। उन्होंने सांसद नकुलनाथ की मंशा को जोरशोर से उठाया। बैठक में शिवनाथ एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक चलाने, पैसेंजर व लोकल ट्रेनों को पूर्ववत परिचालन के साथ-साथ सिनियर सिटीजन, दिव्यांगए महिलाएं और विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधा तत्काल रुप से शुरु करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई। इसके अलावा छिंदवाड़ा में तत्काल एक पिट लाइन का निर्माण सहित अन्य मुद्दे उठाए गए। सांसद प्रतिनिधि ने बैठक में कहा कि छिंदवाड़ा लगातार उपेक्षित हो रहा है। लिंगा में गुड्स यार्ड बनने के बावजूद भी वहां व्यवस्थाएं नहीं है। सबकुछ अव्यवस्थित है। गुड्स यार्ड में सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द बनानी चाहिए। इसके अलावा पेंचवैली फास्ट पैसेंजर का परिचालन लगभग डेढ़ साल से बंद है। ट्रेन का परिचालन भी जल्द शुरु करना चाहिए। गेज कन्वर्जन को लेकर कई किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई, लेकिन अब तक कई परिवार को न तो मुआवजा मिला है और न ही एक सदस्य को नौकरी दी गई है। रेलवे कॉलोनी में गंदगी का अंबार है। रेलवे को चाहिए कि वह नगर पालिका निगम से सामजस्य बनाकर गंदगी को दूर कराए। सांसद प्रतिनिधि ने चौरई तक ट्रेन चलाने, छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर गेज कन्वर्जन का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने एवं छिंदवाड़ा से इतवारी तक सुबह एवं इतवारी से छिंदवाड़ा तक शाम को ट्रेन सुविधा की भी मांग उठाई। प्रतिनिधि ने महाप्रबंधक से कहा कि सभी मुद्दों पर सांसद नकुलनाथ ने कई बार रेलवे को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं की गई है। महाप्रबंधक ने सांसद प्रतिनिधि को सभी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक ने बैठक में उठाए गए सभी सुझाव एवं विकास कार्यों में से मुख्यालय स्तर के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यो को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने तथा बोर्ड स्तर के कार्यों को स्वीकृति के लिए मंत्रालय भेजने के प्रति आश्वस्त किया। बैठक में भंडारा, राजदनगांव, दुर्ग, बालाघाट, मंडला सहित अन्य जगहों के सांसद एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो