scriptRailway: सीआरएस के साथ हुई वरिष्ठ रेल अधिकारियों की चर्चा | Railway: Discussion of senior railway officials with CRS | Patrika News

Railway: सीआरएस के साथ हुई वरिष्ठ रेल अधिकारियों की चर्चा

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 29, 2020 11:16:53 am

Submitted by:

ashish mishra

निरीक्षण को लेकर जल्द ही सीआरएस फैसला ले सकते हैं।

Railway: सीआरएस के साथ हुई वरिष्ठ रेल अधिकारियों की चर्चा

Railway: सीआरएस के साथ हुई वरिष्ठ रेल अधिकारियों की चर्चा

छिंदवाड़ा. भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग के निरीक्षण को लेकर जल्द ही सीआरएस फैसला ले सकते हैं। दरअसल बीते दिन कलकत्ता से सीआरएस का आगमन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय में हुआ था। यहां कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग के निरीक्षण को लेकर चर्चा भी हुई। बताया जा रहा है कि चर्चा के दौरान अधिकारियों ने सीआरएस को निरीक्षण के लिए मनाया है। हालांकि अभी भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच ब्रिज नंबर-83 का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि ब्रिज में कार्य लगभग 15 दिन बाद ही पूरा होगा। वहीं दूसरी तरफ रेल के वरिष्ठ अधिकारियों का तर्क है कि ब्रिज नंबर-83 पर लगभग सभी काम पूर्ण हो चुके हैं। सीआरएस द्वारा निरीक्षण के बाद भी शेष कार्य पूरे किए जा सकते हैं। सीआरएस एवं वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई चर्चा के बाद अधिनस्थ रेलवे अधिकारी यह कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही सीआरएस भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग का निरीक्षण करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो