scriptRailway forgot the promise of bridge construction, Congress again warn | ब्रिज निर्माण का वादा भूला रेलवे, कांग्रेस ने दी फिर आंदोलन की चेतावनी | Patrika News

ब्रिज निर्माण का वादा भूला रेलवे, कांग्रेस ने दी फिर आंदोलन की चेतावनी

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 03, 2023 07:58:33 pm

Submitted by:

Rahul sharma

कांग्रेस के रेल सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर दो माह तक चले आंदोलन के बाद मिले आश्वासन को रेलवे भूल गया है। आज तक वरूड़ रोड रेलवे फटक पर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। दादाभक्तों के लिए दादाधाम एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू नहीं किया गया।

memoradam.jpg
Railway forgot the promise of bridge construction, Congress again warned of agitation
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. कांग्रेस के रेल सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर दो माह तक चले आंदोलन के बाद मिले आश्वासन को रेलवे भूल गया है। आज तक वरूड़ रोड रेलवे फटक पर ब्रिज निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। दादाभक्तों के लिए दादाधाम एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू नहीं किया गया। इन दो लंबित मांगों को लेकर कांग्रेस की ओर से विधायक निलेश उईके, नपाध्यक्ष संदीप घाटोड़े ने डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में तीन शेर चौक से कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां स्टेशन मास्टर को आंदोलन में डीआरएम की ओर से किए गए वादे याद दिलाए गए। ब्रिज निर्माण व दादाधाम एक्सप्रेस को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन तहसीलदार विनय ठाकुर को सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विश्वास कांबे, नगर अध्यक्ष जयंत घोड़े, मनोहर सिंह ठाकुर, अमजद खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा धुमाल, प्रतिभा मेश्राम, ताहिर पटेल, भीमराव वालके, संध्या ढगे, कीर्ति पठाड़े, गोलू कोरडे, रत्नाकर कामड़े आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.