Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया
छिंदवाड़ाPublished: Oct 08, 2023 12:19:08 pm
कल से मिलेगी शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन सुविधा, जबलपुर पहुंचना होगा आसान


Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया
छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रविवार से प्रतिदिन नागपुर-छिंदवाड़ा-शहडोल(11201) एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। वहीं सोमवार से शहडोल-छिंदवाड़ा-नागपुर(11202)एक्सप्रेस का परिचालन होगा। ट्रेन की सौगात से जिलेवासियों को जबलपुर, कटनी, शहडोल के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में जाना आसान हो जाएगा। वहीं नागपुर से भी कनेक्टिीविटी अच्छी हो जाएगी। बड़ी बात यह है कि छिंदवाड़ावासियों को प्रतिदिन जबलपुर एवं नागपुर तक ट्रेन सुविधा मिलेगी। दरअसल प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग छिंदवाड़ा से जबलपुर तक की यात्रा करते हैं। दो दर्जन सहित अधिक बस इस रूट पर चलती है। ट्रेन सुविधा न होने से लोगों को बसों में महंगा किराया देकर सफर करना पड़ रहा था। अब प्रतिदिन ट्रेन सुविधा होने से लोगों का आर्थिक बोझ काफी कम हो जाएगा। रविवार से नागपुर-छिंदवाड़ा-शहडोल (11201) एक्सप्रेस सुबह 8 बजे नागपुर से रवाना होगी। इसके पश्चात यह ट्रेन सौंसर में सुबह 9.08 बजे, छिंदवाड़ा में सुबह 10.45 बजे पहुंचेगी। यहां ट्रेन का स्टॉपेज समय 20 मिनट निर्धारित किया गया है। यह ट्रेन सुबह 11.05 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होगी और सिवनी सुबह 11.56 बजे, नैनपुर दोपहर 1.30 बजे, जबलपुर शाम 5.05 बजे, कटनी साउथ शाम 6.50 बजे, उमरिया रात 8.18 बजे एवं शहडोल रात 10 बजे पहुंचेगी।