script

Railway: महज 62 यात्रियों ने किया ट्रेन में सफर, 755 रुपए की हुई कमाई

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 24, 2021 08:58:56 pm

Submitted by:

ashish mishra

पहले दिन 250 यात्रियों ने टिकट खरीदा था

Railway: महज 62 यात्रियों ने किया ट्रेन में सफर, 755 रुपए की हुई कमाई

Railway: महज 62 यात्रियों ने किया ट्रेन में सफर, 755 रुपए की हुई कमाई

छिंदवाड़ा. नागपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पडऩे लगा है। 8 बोगी की पैसेंजर ट्रेन में छिंदवाड़ा से इतवारी के बीच यात्रा के लिए मंगलवार को महज 62 यात्रियों ने ही टिकट खरीदा। इनसे छिंदवाड़ा रेलवे को महज 755 रुपए की आय हुई। जबकि ट्रेन परिचालन के पहले दिन 250 यात्रियों ने टिकट खरीदा था और रेलवे को 10 हजार 615 रुपए की आय हुई थी। इसके पीछे कारण नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ ही ट्रेन के परिचालन का समय भी है। लोगों का कहना है कि पैसेंजर ट्रेन उनके लिए तभी सुविधाजनक होगी जब छिंदवाड़ा से ट्रेन सुबह इतवारी के लिए रवाना की जाए। वहीं इतवारी से शाम को छिंदवाड़ा के लिए ट्रेन की सुविधा हो। इससे पहले मंगलवार को सुबह पैसेंजर ट्रेन इतवारी से छिंदवाड़ा निर्धारित समय पर आई और निर्धारित समय पर इतवारी के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 22 फरवरी से छिंदवाड़ा से इतवारी एवं इतवारी से छिंदवाड़ा के लिए 8 बोगी की ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से इतवारी तक कुल 149 किमी का सफर चार घंटे में पूरा कर रही है। ट्रेन (नंबर 08119) प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे इतवारी से रवाना होकर सुबह 11.45 बजे छिंदवाड़ा वहीं छिंदवाड़ा से प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन (नंबर 08120) दोपहर 12.40 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे इतवारी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर स्टापेज
पैसेंजर ट्रेन का छिंदवाड़ा से इतवारी तक कुल छोटे-बड़े 27 स्टेशन पर स्टापेज किया गया है। इसमें छिंदवाड़ा, शिकारपुर, लिंगा, बिसापुरकला, उमरानाला, भंडारकुंड, कुकड़ीखापा, मोहपानी माल, भिमालगोंदी, घड़ेला, देवी, रामाकोना, सौंसर, बेरडी, लोधीखेड़ा, पारडसिंगा, सावंगा, केलोद, सावनेर, मालेगांव, टाकली भंसाली, पाटन सावंगी, पाटन सावंगी टाउन, पिपला, खापरखेड़ा, कोराड़ी, इतवारी शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो