छिंदवाड़ाPublished: Dec 04, 2022 11:38:29 am
manohar soni
निगम अध्यक्ष ने 5 दिसम्बर को भेजा कार्यक्रम का न्यौता, निगम कमिश्नर ने कहा-9 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के हाथों से ही होगा शुभारंभ
छिंदवाड़ा.खजरी रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण फिर भाजपा-कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। श्रेय लेने की राजनीति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 9 दिसम्बर को छिंदवाड़ा बुलाने की तैयारी हो रही है। इस बीच कांग्रेस शासित नगर निगम के महापौर और निगम अध्यक्ष ने इस सरकारी कार्यक्रम के पहले ही 5 दिसम्बर को पुल का शुभारंभ करने का ऐलान कर दिया है। इससे दोनों दलों में विवाद की नौबत बनती नजर आ रही है।
करीब 25 करोड़ की लागत से रेलवे और नगर निगम के इस संयुक्त प्रोजेक्ट को हाल ही में पूरा किया गया है। पूरा शहर इस पुल के खुलने के इंतजार में हैं। इससे विशेष रूप से मधुवन कालोनी, खान कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, फ्रेण्डस कॉलोनी, खजरी, ऑरकान्स सिटी के साथ खजरी व कुकड़ा मार्ग में आवागमन सुगम होगा। इस पुल का लोकार्पण करने 9 दिसम्बर को सीएम पहुंचने वाले हैं। भाजपा भी इसका श्रेय लेने तैयार है। नगर निगम में परिषद कांग्रेस की है,इसलिए वह भी इस ओवरब्रिज का राजनीतिक श्रेय लेने सक्रिय हो गई है।
अब देखना यह होगा कि महापौर 5 दिसम्बर को सीएम के अधिकारिक कार्यक्रम से पहले कैसे पुल का लोकार्पण कर पाते हैं और भाजपा इस पर क्या कदम उठाती है। फिर पुलिस-प्रशासन और निगम के अधिकारी की भूमिका क्या होगी। उसके बाद 9 दिसम्बर को सीएम के लोकार्पण में कांग्रेस की प्रतिक्रिया क्या रहेगी।
.....
ब्रिज का श्रेय कमलनाथ-नकुलनाथ को: मागो
नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने कहा कि खजरी रोड ओवरब्रिज का लोकार्पण 5 दिसंबर को दोपहर 2 बजे महापौर विक्रम अहके शहर की जनता के साथ करेंगे । उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से शहर की जनता पुल निर्माण की राह देख रही थी । कांग्रेस की शहर सरकार बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने आरओबी के लिए राशि दिलाने की विशेष पहल की। लोकार्पण से लगभग 40 हजार की आबादी को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
.....
सीएम करेंगे लोकार्पण, ये गलत परम्परा: साहू
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि खजरी रेलवे ओवरब्रिज प्रदेश सरकार की योजना से बना है इसलिए इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुल पर बिजली खंभे समेत कुछ काम शेष है। ऐसे में महापौर पहले लोकार्पण कर जनता की जान जोखिम में डाल रहे हैं। साहू ने कहा कि जब सीएम के कार्यक्रम में महापौर विशेष अतिथि है तो फिर यह जल्दबाजी क्यों की जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस गलत परम्परा की शुरुआत कर रही है।
......
स्वच्छता सम्मान समारोह पर भी हुआ था टकराब
नगर निगम में कांग्रेस की परिषद बनने के बाद ही भाजपा के साथ टकराव की स्थिति बन रही है। बीती 3 नवम्बर को मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निगम के स्वच्छता दूतों के सम्मान कार्यक्रम था। जिसमें महापौर, निगम अध्यक्ष समेत सभापतियों ने बैनर में विधायक कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की फोटो न होने और कुर्सियां आरक्षित न करने पर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था। उसके बाद दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। इसके अलावा निगम में कर्मचारियों के वेतन, ठेकेदारों के भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर अंदरुनी लड़ाई चल रही है।
.....
कमिश्नर..सीएम ही करेंगे ओवरब्रिज का लोकार्पण
नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि खजरी रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण 9 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।