Railway: रेलवे का सिस्टम हुआ अपडेट, दोनों एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन बंद
छिंदवाड़ाPublished: Sep 13, 2023 12:19:24 pm
इस ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया जारी रही।


Indian Railway: जनरल कोच के पास किफायती भोजन नहीं मिलने से रेलवे यात्री परेशान
छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने रिजर्वेशन सिस्टम अपडेट कर दिया है। मंगलवार सुबह निरस्त वाली तिथि पर पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया बंद कर दी गई। उल्लेखनीय है कि झांसी रेलवे स्टेशन में कार्य के चलते पातालकोट एक्सप्रेस 12 से 30 सितंबर तक निरस्त रहेगी। रेलवे ने यह आदेश 8 सितंबर को ही जारी कर दिया था। इसके बावजूद भी इस ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया जारी रही। वहीं भोपाल-इटारसी रेल खण्ड के पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर एवं जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को नहीं होगा। इसके बावजूद भी इस ट्रेन में छिंदवाड़ा से भोपाल, इंदौर के लिए रिजर्वेशन हो रहा था। यात्री इस आस में रिजर्वेशन करा रहे थे कि कही रेलवे ने अपना निर्णय बदल न दिया हो। ‘पत्रिका’ ने यात्रियों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए प्रमुखता से मुद्दा उठाया। लगातार खबरें प्रकाशित कर नागपुर में रेलवे के उच्च अधिकारियों को ध्यान दिलाया। रेलवे ने मंगलवार को सिस्टम अपडेट करते हुए दोनों ट्रेन में रिजर्वेशन प्रक्रिया बंद की।