scriptRailway: SAG team formed from Railway Board inspected closely | Railway: रेलवे बोर्ड से गठित एसएजी टीम ने किया बारिकी से निरीक्षण | Patrika News

Railway: रेलवे बोर्ड से गठित एसएजी टीम ने किया बारिकी से निरीक्षण

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 23, 2023 03:05:53 pm

Submitted by:

ashish mishra

तीन घंटे स्टेशन में हर बिन्दु की बारिकी से की जांच

Railway: रेलवे बोर्ड से गठित एसएजी टीम ने किया बारिकी से निरीक्षण
Railway: रेलवे बोर्ड से गठित एसएजी टीम ने किया बारिकी से निरीक्षण
छिंदवाड़ा. रेलवे बोर्ड से गठित सेफ्टी ऑडिट ग्रुप(एसएजी) ने शुक्रवार को मॉडल रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। टीम तीन घंटे छिंदवाड़ा स्टेशन में रही। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर सेफ्टी से संबंधित बिन्दुओं की बारिकी से जांच पड़ताल की। जहां कमियां मिली उसकी रिपोर्ट बनाई और फिर शाम 6 बजे वापस इतवारी होते हुए बिलासपुर लौट गए। टीम अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड ही एसएजी का गठन जोनल एवं इंटर जोनल स्तर पर करती है। इस टीम का कार्य स्टेशन में हुए कार्यों की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट बोर्ड को देना रहता है। नियम के अनुसार साल में एक बार टीम को निरीक्षण करना होता है। शुक्रवार को एसएजी टीम बिलासपुर से इतवारी पहुंची और इसके बाद स्पेशल ट्रेन से भंडारकुंड स्टेशन पहुंची। यहां उन्होंने स्टेशन के साथ ही यार्ड प्वाइंट नंबर-428, भंडारकुंड से भिमालगोंदी तक बनाए गए टनल नंबर-एक, कर्व नंबर-42, मेजर ब्रिज नंबर-104, 103 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात टीम दोपहर 3.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। टीम में 10 सदस्य शामिल थे। यहां उन्होंने छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन, यार्ड प्वाइंट, रनिंग रूम, लॉबी, टूल वैन, पीडब्ल्यूआई ऑफिस का निरीक्षण किया। कई बिन्दुओं पर स्थानीय रेलवे अधिकारियों से पूछताछ की और निर्देश भी दिए। कमियों को इंगित किया और रिपोर्ट बनाई। इसके बाद टीम स्पेशल ट्रेन से शाम 6.08 बजे इतवारी के लिए रवाना हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.