छिंदवाड़ा

दूसरी जगह से बनेगा रेलवे अंडरब्रिज

जाटाछापर में बनने वाले रेल अंडरब्रिज का स्थान परिवर्तन करने पर सहमति बन गई है।

छिंदवाड़ाDec 15, 2018 / 11:30 pm

arun garhewal

दूसरी जगह से बनेगा रेलवे अंडरब्रिज

छिंदवाड़ा. परासिया. इकलहरा-परासिया के मध्य जाटाछापर में बनने वाले रेल अंडरब्रिज का स्थान परिवर्तन करने पर सहमति बन गई है। वर्तमान में बन रहे अंडरब्रिज की जद में मोक्षधाम आ रहा था और रामपुरी, जाटाछापर बस्ती के निवासी इसे कई कारणों से अव्यवहारिक मान रहे थे।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जमील खान ने बताया कि ग्राम पंचायत ने इस संबंध में आवश्यक बैठक कर पिछले माह ब्रिज का काम रुकवा दिया था। शनिवार को ग्राम पंचायत कार्यालय जाटाछापर में रेलवे विभाग के अधिकारी जेजे राजूरकर, सीनियर सेक्टर ऑफिसर रेलवे राजीव मिश्रा, डब्ल्यूसीएल के इलेक्ट्रिक मैकनिकल प्रभारी जलालुद्दीन खान, सरपंच सुमित्रा पासवान, जनपद सभापति एस जमील खान, उपसरपंच महमूद खान एवं ग्राम के पंचों के बीच में चर्चा के बाद तय किया गया कि यह ब्रिज अब श्मशान घाट के पास से नहीं बनेगा वह रेलवे स्टेशन इकलेहरा के पास बनाया जाएगा।
इसके अलावा वेकोलि के बिजली का केबिल रेलवे पुलिया के नीचे से आया है उसके कारण बिजली बंद करने की बात हो रही थी उसे अब सिर्फ दिन के समय आवश्यक होने पर बिजली बंद की जाएगी। बैठक में पंचायत सदस्य हुरुल मिर्जा, ज्योति धुर्वे, सरिता राणा, देवकी वर्मा, रामकली विश्वकर्मा, ज्योति गढ़वाल, हीराबाई दुर्गा राय, नीतू श्रीवास्तव, पारो बाई, प्रमोद भार्गव, गजानंद यदुवंशी, संजय राय, गणेश उईके, शिवम चौरसिया, जॉनी खान, विजय चंदेल, विनोद राय उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / दूसरी जगह से बनेगा रेलवे अंडरब्रिज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.