script

Railway: मेडिकल जांच के बाद मालगाड़ी से उतरा 2646 मिट्रिक टन यूरिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 29, 2020 01:21:39 pm

Submitted by:

ashish mishra

मालगाड़ी को खाली करा दिया गया है।

Railway: मेडिकल जांच के बाद मालगाड़ी से उतरा 2646 मिट्रिक टन यूरिया

Railway: मेडिकल जांच के बाद मालगाड़ी से उतरा 2646 मिट्रिक टन यूरिया

छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन के गुड्स यार्ड में पांच दिनों से खड़ी 2646 मिट्रिक टन यूरिया से लदी मालगाड़ी को खाली करा दिया गया है। हालांकि यूरिया को उतारने से पहले सभी मजदूरों का डॉक्टरों की टीम ने हेल्थ चेकअप किया। इसके बाद उन्हें यूरिया उतारने की इजाजत दी गई। गौरतलब है कि 22 मार्च की रात यूरिया से लोड 42 बोगी की मालगाड़ी छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा बरती जा रही सख्ती के कारण रैक बुक करने वाले व्यापारी ने रेलवे के उच्य अधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। रेलवे स्टेशन प्रबंधक, सीआई और व्यापारी ने कलेक्टर से मुलाकात कर मजदूरों को काम करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया। 25 मार्च को कलेक्टर द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद भी मजदूरों की कमी के चलते मालगाड़ी से यूरिया नहीं उतार गया। हालांकि शुक्रवार को मजदूर मिलने के बाद समस्या का समाधान हुआ। इस संबंध में स्टेशन रेलवे प्रबंधक ने बताया कि यूरिया उतारने से पहले बकायदा सभी मजदूरों की अस्पताल की टीम ने कोरोना वायरस संबंधी जांच की। इसके बाद ही उन्हें काम पर लगाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो