scriptRain: बारिश ने बीते वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा | Rain broke last year's record | Patrika News

Rain: बारिश ने बीते वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 25, 2021 06:38:48 pm

बीते पांच दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि कई जगह पर बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से खेतों में फसलों को नुकसान की सूचना है। कई जगह फसल बिछ गई है।

rain.jpg

rain

छिंदवाड़ा. बीते पांच दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि कई जगह पर बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से खेतों में फसलों को नुकसान की सूचना है। कई जगह फसल बिछ गई है। शनिवार को पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। कभी तेज तो कभी रुक-रुककर रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन ऐसे ही बारिश होने की संभावना जताई है। बड़ी बात यह है कि पांच दिन पहले पिछले साल के मुकाबले कम बारिश दर्ज की गई थी वहीं अब दो मिमी अधिक बारिश हो गई है।
भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से 24 जुलाई तक 442.2 मिमी औसत
वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 440.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 24 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 18.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
24 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान तहसील छिंदवाड़ा में 10, मोहखेड़ में 6.2, तामिया में 24, अमरवाड़ा में 6, चौरई में 48.3, हर्रई में 13.4, सौंसर में 45, पांढुर्णा में 48.2, बिछुआ में 8.1, परासिया में 6.1, जुन्नारदेव में 8.6, चांद में 6.3 और उमरेठ में 9.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो