scriptबारिश ,गंदगी और मच्छर दे रहे बीमारी को बुलावा | Rain, dirt and mosquitoes are calling the disease | Patrika News

बारिश ,गंदगी और मच्छर दे रहे बीमारी को बुलावा

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 30, 2021 01:12:38 pm

Submitted by:

Rahul sharma

बिछुआ नगर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। लोगों का आरोप है कि नालियों की महीनों तक सफाई नहीं होती। इससे वे जाम हो गई है और नालियों का गंदा पानी घरों के सामने भर जाता है।

Dirt and mosquitoes become a disaster

Dirt and mosquitoes become a disaster

छिन्दवाड़ा/ बिछुआ . बिछुआ नगर में विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हैं। लोगों का आरोप है कि नालियों की महीनों तक सफाई नहीं होती। इससे वे जाम हो गई है और नालियों का गंदा पानी घरों के सामने भर जाता है। वार्ड नंबर 6 कर्बला चौक के पास 2 महीने से पुलिया का काम अधूरा पड़ा है। नागरिकों का आरोप है कि करीब आठ -नौ माह में नगर में सफाई नहीं हुई है। गंदगी की वजह से परेशानी होती है। एक दुकानदार ने बताया कि पिछले कई महीनों से दुकान के सामने की नालियों की सफाई नहीं हुई है । नालियों से दुर्गंध आती हैं । वार्ड 10में कई महिनों से कन्या परिसर के सामने की नालियां जाम हैं। नगर के कई वार्डों में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई तो गई है लेकिन आज तक नल कनेक्शन नहीं दिए गए हैं । लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से साफ सफाई की ओर ध्यान देने की मांग की है। नियमित सफाई के लिए नागरिक सम्बन्धित अधिकारी से भी शिकायत कर चुके हैं। पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है । नगर वासियों का कहना है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो