scriptबारिश ने किया बेघर | rain made homeless | Patrika News

बारिश ने किया बेघर

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 19, 2021 11:05:32 am

Submitted by:

Rahul sharma

सामरबोह में लगातार हो रही बारिश का असर अब कच्चे मकानों पर भी पडऩे लगा है। ग्राम बोरडी में ज्ञानलाल पिता मेहताप का खेत में बना मकान अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इससे पहले ही ज्ञानलाल मकान से निकल गया और बैल को बाहर बांध दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

rain made homeless

rain made homeless

छिन्दवाड़ा/सामरबोह .इलाके में लगातार हो रही बारिश का असर अब कच्चे मकानों पर भी पडऩे लगा है। ग्राम बोरडी में ज्ञानलाल पिता मेहताप का खेत में बना मकान अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इससे पहले ही ज्ञानलाल मकान से निकल गया और बैल को बाहर बांध दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान क्षतिग्रस्त होने से सामान को नुकसान हुआ है। वार्डवासियों ने जताया रोष:पंढुर्ना के वसई वार्ड में आवारा कुत्तों और सुअरों का आतंक है। सफाई के अभाव में गंदगी बनी हुई है। वार्डवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था के साथ आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने पहुंचे पवनगोंडे, शैलेष चांदे, देवेन्द्र गोंडे, घनश्याम चांदे, धीरज चांदे, रामेश्वर मर्सकोल्हे, दिलीप कुंडे, गणेश गोंडे ने बताया कि वार्ड में गंदगी व मच्छरों से बीमारी फेैलने की आशंका है। जगह -जगह पर कचरे के ढेर लगे हैं। मोहल्ले के कई लोग बीमार है। वार्ड में छोटे छोटे कमरों का शौचालय बना दिया गया है। पर इस बंद कर रखा है। उपयोग नहीं होने से लोग बाहर गंदगी कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो