scriptधम्म रैली के साथ वर्षावास का समापन | Rainfall concludes with Dhamma rally | Patrika News

धम्म रैली के साथ वर्षावास का समापन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 15, 2019 12:34:46 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

डॉ. आम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने का जरूरत बताई

dr. ambedkar jayanti

dr. ambedkar jayanti

छिंदवाड़ा/ त्रिरत्न जनकल्याण और सुजाता महिला संघ ने आम्बेडकर वाचनालय में चल रहे वर्षावास समारोह का समापन धम्म रैली के साथ किया। दोपहर एक बजे से रैली डॉ. आम्बेडकर पार्क चंदननगर पहुंची, जहां वर्षावास समापन समारोह आयोजित किया गया।
त्रिरत्न जनकल्याण समिति अध्यक्ष मनोहरराव नारनवरे ने बताया कि डॉ. आम्बेडकर ने 14 अक्टूबर 1954 को नागपुर की दीक्षाभूमि पर लाखों उपासकों को दीक्षा दी थी। आज हमें डॉ. आम्बेडकर के पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। समारोह में मुख्य अतिथि धम्मादूत मदंत संघरत्न मानकेधम्म गुरु, मार्गदर्शक मदंत धम्मशिखर, श्रामनेर आनंद, डॉ. नीलिमा बागडे ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि मदंत संघरत्न मानके ने भारत को बौद्धमय बनाने डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर द्वारा की गई 22 प्रतिज्ञाओं का पालन करने की आवश्यकता बताई। डॉ. नीलिमा बागड़े ने कहा कि बुद्ध द्वारा दिए गए शिल्प शिख आचरण में उतारने की आवश्यकता है। समारोह का संचालन हंसराज भुतांगे ने किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी, सदस्य व सामाजिक बंधु मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो